शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 25 से 28 मंत्री होंगे शामिल, जानिए कौन-कौन विधायक बनेंगे मिनिस्टर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 1, 2020 01:50 PM2020-07-01T13:50:51+5:302020-07-01T14:43:31+5:30

मध्य प्रदेश शिवराज के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किल कोरोना कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की मंत्रिमंडल का कल विस्तार हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में 25 से लेकर 28 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Madhya Pradesh bhopal bjp congress Shivraj cabinet expanded tomorrow 25 to 28 ministers included | शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 25 से 28 मंत्री होंगे शामिल, जानिए कौन-कौन विधायक बनेंगे मिनिस्टर

पूर्व शिक्षामंत्री विजय शाह, पूर्व सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व खाद्य मंत्री पारस जैन जैसे नामों पर संशय बना हुआ है. (file photo)

Highlightsसंवैधानिक व्यवस्था है उसके मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 35 सदस्य हो सकते हैं. इस तरह मंत्रिमंंडल में अधिकतम 29 नए लोगों को शामिल किया जा सकता है.राज्य में अभी मुख्यमंत्री के अलावा पांच मंत्री हैं. भाजपा के पुराने और नए चेहरों को मिलाकर 15 से 18 लोगों को शपथ दिलाई जा सकती है, इसमें ज्यादातर नए चेहरे हो सकते है.

भोपालः शिवराज मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार कल यानी 2 जुलाई को होने जा रहा है. विस्तार में 25 से 28 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विस्तार में शामिल किया जा रहे नामों की मंजूरी दे दी हैं.

मध्य प्रदेश शिवराज के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किल कोरोना कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की मंत्रिमंडल का कल विस्तार हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में 25 से लेकर 28 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कहा कि मंथन से अमृत ही निकलता हैं, विष तो शिव पी जाते हैं.

राज्य में अभी मुख्यमंत्री के अलावा पांच मंत्री हैं. जो संवैधानिक व्यवस्था है उसके मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 35 सदस्य हो सकते हैं. इस तरह मंत्रिमंंडल में अधिकतम 29 नए लोगों को शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार विस्तार में सिंधिया समर्थक 9-10 लोगों को शामिल किया जा सकता है

जानकार सूत्रों के अनुसार विस्तार में सिंधिया समर्थक 9-10 लोगों को शामिल किया जा सकता है. जिनमें सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी,  पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह, पूर्व विधायक रणबीर जाटव के साथ ही सिंधिया के साथ ही कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में आए पूर्व विधायक एंदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग, और पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह  के नाम भी तय है. वैसे यह तीनों लोग सिंधिया समर्थक नहीं हैं.

इसके अलावा भाजपा के पुराने और नए चेहरों को मिलाकर 15 से 18 लोगों को शपथ दिलाई जा सकती है, इसमें ज्यादातर नए चेहरे हो सकते है. प्रदेश भाजपा के पुराने चेहरों पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री विजय शाह, पूर्व सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व खाद्य मंत्री पारस जैन जैसे नामों पर संशय बना हुआ है.

जिन नए चेहरों को लिए जाने की संभावना है. उसमें राजधानी भोपाल से रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री,और विश्वास सारंग में से कोई एक-दो वहीं इंदौर से रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर और मालनी गौड में से कोई एक या दो, उज्जैन से डा. मोहन यादव को स्थान मिल सकता है. 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp congress Shivraj cabinet expanded tomorrow 25 to 28 ministers included

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे