मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: 2932 प्रत्याशी मैदान में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये 

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 14, 2018 11:00 PM2018-11-14T23:00:50+5:302018-11-14T23:00:50+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव  की लिये 14 नवम्बर को नाम वापसी  का आख़िरी   दिन था।

Madhya Pradesh assembly elections: 538 candidates withdrew nomination in 2932 candidates field | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: 2932 प्रत्याशी मैदान में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: 2932 प्रत्याशी मैदान में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव  की लिये 14 नवम्बर को नाम वापसी  का आख़िरी   दिन था। 538 प्रत्याशियों  के द्वारा अपना नाम वापस   लेने के बाद अब विधानसभा चुनाव में  2932 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं ।प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 2से 9 नवंबर तक नामांकन पत्र दाख़िल किए गए थे. आज नाम वापसी का आख़िरी दिन था ।

चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये । सूचना के अनुसार श्योपुर जिले में 5, मुरैना में 14, भिण्ड में 14, ग्वालियर में 12, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 10, अशोक नगर में 12, सागर में 26, टीकमगढ़ में 14, छतरपुर में 29, दमोह में 9, पन्ना में 6, सतना में 22, रीवा में 5, सीधी में 4, सिंगरौली में 2, शहडोल में 4, अनूपपुर में 3, कटनी में 6, जबलपुर में 19, डिंडोरी में 4, बालाघाट में 11, सिवनी में 10, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 21, बैतूल में 10, हरदा में 2, होशंगाबाद में 7, रायसेन में 9, विदिशा में 15, भोपाल में 17, सीहोर में 16, राजगढ़ में 6, आगर-मालवा में 4, शाजापुर में 9, देवास में 14, खंडवा में 6, बुरहानपुर में 4, खरगोन में 20, बड़वानी में 9, अलीराजपुर में 3, झाबुआ में 17, धार में 17, इन्दौर में 14, उज्जैन में 26, रतलाम में 10, मंदसौर में 16 और नीमच जिले में 7 लोगों ने अपना नामांकन-पत्र वापस लिया है।

विधानसभा चुनाव में नामांकन निरस्त होने और नाम वापस लेने के बाद शेष जिलेवार प्रत्याशी, श्योपुर में 26, मुरैना में 90, भिण्ड में 122, ग्वालियर में 89, दतिया में 34, शिवपुरी में 75, गुना में 47, अशोक नगर में 46, सागर में 110, टीकमगढ़ में 84, छतरपुर में 92, दमोह में 55, पन्ना में 37, सतना में 135, रीवा में 158, सीधी में 66, सिंगरौली में 44, शहडोल में 41, अनूपपुर में 41, उमरिया में 20, कटनी में 55, जबलपुर में 114, डिंडोरी में 15, मण्डला में 33, बालाघाट में 88, सिवनी में 51, नरसिंहपुर में 37, छिंदवाड़ा में 85, बैतूल में 56, हरदा में 20, होशंगाबाद में 50, रायसेन में 53, विदिशा में 62, भोपाल में 120, सीहोर में 49, राजगढ़ में 48, आगर-मालवा में 17, शाजापुर में 30, देवास में 52, खंडवा में 34, बुरहानपुर में 17, खरगोन में 54, बड़वानी में 26, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 24, धार में 52, इन्दौर में 97, उज्जैन में 66, रतलाम में 40, मंदसौर में 39 और नीमच जिले में 23 प्रत्याशी रहे ।

प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 सर्वाधिक प्रत्याशी 158 रीवा जिले में और सबसे कम प्रत्याशी 13 अलीराजपुर जिले में है।

Web Title: Madhya Pradesh assembly elections: 538 candidates withdrew nomination in 2932 candidates field

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे