MP Ki Taja Khabar: उपचुनाव के पहले कमलनाथ को एक और झटका, तुलसी सिलावट के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की ली सदस्यता

By शिवअनुराग पटैरया | Published: May 18, 2020 02:49 PM2020-05-18T14:49:59+5:302020-05-18T14:49:59+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में इंदौर ग्रामीण के कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली.

Madhya pradesh Another blow to Kamal Nath before by-election, many congress leaders took membership of BJP | MP Ki Taja Khabar: उपचुनाव के पहले कमलनाथ को एक और झटका, तुलसी सिलावट के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की ली सदस्यता

मध्य प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस को फिर लगा झटका (फाइल फोटो)

Highlightsइंदौर ग्रामीण के कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यताप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई इन्हें सदस्यता

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को एक बार फिर ज्योरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने बड़ा झटका दिया है. सिलावट ने सोमवार को अपने साथ  कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के कई नेता यह दावा करते रहे हैं कि उपचुनाव के पहले भाजपा में भूचाल आएगा, भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में है.

इन दावों के बीच आज सिंधिया समर्थक और राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर ग्रामीण के कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि जिस गति से मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार शिवराज सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही है और भाजपा का संगठन सक्रियता दिखा रहा है, उस यात्रा में सिंधिया के समर्थक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र भी अब कांग्रेस मुक्त होगा.
 
मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह चौहान, सांवेर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत इंदौर हुकुम सिंह सांखला, मार्केटिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नागजी राम ठाकुर, वरिष्ठ खाती समाजसेवी हुकुम सिंह, किसान कांग्रेस इंदौर के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ओम सेठ ने भाजपा की सदस्यता ली है.

Web Title: Madhya pradesh Another blow to Kamal Nath before by-election, many congress leaders took membership of BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे