'भगवान कृष्ण ने दिया है कोरोना', कांग्रेस नेता ने कोविड-19 के लिए भगवान को बताया जिम्मेदार

By स्वाति सिंह | Published: June 29, 2020 08:27 PM2020-06-29T20:27:38+5:302020-06-29T20:30:31+5:30

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना श्रीकृष्ण और गीता का संदर्भ देते हुए कहा, 'गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि वे ही दुनिया के निर्माता, पालनकर्ता और संहारकर्ता हैं।

'Lord Krishna has given Corona', Congress leader told God responsible for Covid-19 | 'भगवान कृष्ण ने दिया है कोरोना', कांग्रेस नेता ने कोविड-19 के लिए भगवान को बताया जिम्मेदार

'भगवान कृष्ण ने दिया है कोरोना', कांग्रेस नेता ने कोविड-19 के लिए भगवान को बताया जिम्मेदार

Highlightsउत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एक विवादित बयान के चलते चर्चा में आए हैंसूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ही कोरोना भेजा है।

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एक विवादित बयान के चलते चर्चा में आए हैं। दरअसल, सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ही कोरोना भेजा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'क' से कृष्ण होता है और 'क' से ही कोरोना होता है। उनके इस बयान के बाद दो दिन पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद धस्माना की जमकर आलोचना हो रही है।

धस्माना ने यह बयान एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया था। साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण और गीता का संदर्भ देते हुए कहा, 'गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि वे ही दुनिया के निर्माता, पालनकर्ता और संहारकर्ता हैं। उन्होंने ही कोरोना दिया है। 'क' से कृष्ण होता है और 'क' से ही कोरोना होता है।'

आलोचना के बाद सूर्यकांत धस्माना ने बयान पर दी सफाई

आलोचना के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'मैंने ये कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि इस सृष्टि का रचयिता, पालनकर्ता और संहारकर्ता मैं हूं। मैंने अपने जीवन में, वचन में, कर्म में और साधना में गीता को उतार रखा है इसलिए उसी का उदाहरण हमेशा देता हूं। इसी तरह कहीं कोरोना का संदर्भ आ गया तो मैने यही कहा कि कोरोना भगवान कि बिना मर्जी के आ गया क्या? इस संसार में तो जो भी होगा, हानि-लाभ, जीवन-मरण सब ईश्वर के हाथ में है। कोई इसका खंडन कर दे। तुलसीदास की कही इस चौपाई का खंडन कर दे कोई। मैं यही कह रहा था, पता नहीं किस तरह से मैनिपुलेट कर दिया।'

 बता दें कि धस्माना चारधाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कोरोना संकट में धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर ऐतराज जताया था। उत्‍तराखंड में एक जुलाई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए स्‍टैंडर्ड ऑप‍रेटिंग प्रोसीडर यानि SOP जारी कर दी गई है। इस यात्रा में सिर्फ राज्‍य के लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसके लिए E-pass जारी किए जाएंगे।

Web Title: 'Lord Krishna has given Corona', Congress leader told God responsible for Covid-19

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे