केरल मिसाल, इससे सीख ले अन्य राज्य, केंद्रीय मंत्री ने की वाम सरकार की प्रशंसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 03:22 PM2019-11-16T15:22:42+5:302019-11-16T15:22:42+5:30

प्रधान ने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने यहां मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

Kerala example, learn from this, other states, Union Minister praises Left government | केरल मिसाल, इससे सीख ले अन्य राज्य, केंद्रीय मंत्री ने की वाम सरकार की प्रशंसा

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने "सिटी गैस प्रोजेक्ट" को गति देने का आश्वासन दिया है।

Highlightsकेन्द्र की परियोजनाएं लागू करने के मामले में भाजपा या अन्य पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिये केरल एक मिसाल है।हम गेल की पाइपलाइन परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं।

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को केरल की वाम सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केन्द्र की परियोजनाओं को लागू करने के मामले में भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिये एक मिसाल है।

प्रधान ने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने यहां मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

प्रधान ने कहा, "केन्द्र की परियोजनाएं लागू करने के मामले में भाजपा या अन्य पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिये केरल एक मिसाल है। हम गेल की पाइपलाइन परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं।"

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने "सिटी गैस प्रोजेक्ट" को गति देने का आश्वासन दिया है जो आवासीय भवनों को प्राकृतिक गैस प्रदान करती है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परियोजना को पथनमथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों तक विस्तार दिया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, “राज्य में और अधिक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। केंद्र सरकार बसों में सीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी।" मंत्री ने इस्पात मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। 

Web Title: Kerala example, learn from this, other states, Union Minister praises Left government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे