केरल हाई कोर्ट के दो पूर्व जज बीजेपी में हुए शामिल, कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी थामा 'कमल'

By विनीत कुमार | Published: March 1, 2021 11:58 AM2021-03-01T11:58:36+5:302021-03-01T12:02:47+5:30

केरल में बीजेपी की चुनावी तैयारी जारी है। यहां एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए वोट 6 अप्रैल को डाले जाएंगे।

Kearal Assembly election 2021 two former High Court judges join BJP | केरल हाई कोर्ट के दो पूर्व जज बीजेपी में हुए शामिल, कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी थामा 'कमल'

बीजेपी में शामिल हुए केरल हाई कोर्ट के दो पूर्व जज (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल हाई कोर्ट के दो पूर्व जज पीएन रविंद्रन और वी चिताम्बरेश बीजेपी में शामिलबीजेपी में इनके शामिल होने के कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थींकेरल में एक चरण में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं, 2 मई को आएंगे नतीजे

केरल हाई कोर्ट के पूर्व जज पीएन रविंद्रन और वी चिताम्बरेश बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं और तारीखों की घोषणा भी चुनाव आयोग ने कर दी है। केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

बहरहाल, न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हाई कोर्ट के पूर्व जजों के अलावा रविवार को 18 अन्य भी बीजेपी में शामिल हुए। इसमें कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में सभी का पार्टी में स्वागत किया। इसके लिए बीजेपी की जारी 'विजय यात्रा' के दौरान त्रिपुनिथुरा में विशेष आयोजन किया गया था।

हालांकि, चिताम्बरेश इन दिनों दिल्ली में हैं और इसलिए वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हाल ही में दोनों पूर्व जज उस समय भी सुर्खियों में रहे थे जब इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'लव जिहाद' के खिलाफ काननू बनाने के लिए भेजे गए एक समर्थन पत्र में कथित तौर पर हस्ताक्षर किए थे।

चिताम्बरेश ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि वे पलक्कड में विक्टोरिया कॉलेज में अपनी पढ़ाई के दौरान ABVP के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी की यात्रा का साथी रहा हूं। मैं अब आधिकारिक तौर पर पार्टी से जुड़ गया हूं। मैं कोच्चि में हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका क्योंकि दिल्ली में था।' 

बीजेपी में शामिल होने वाले अन्य लोगों में पूर्व डीजीपी वेणुगोपाल नायर, एडमिरल बी आर मेनन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पूर्व जनरल मैनेजर सोमाचूडान जैसे नाम भी हैं। 

बीजेपी के एक प्रवक्ता के अनुसार पूर्व महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शिजी रॉय भी 12 अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई हैं।

Web Title: Kearal Assembly election 2021 two former High Court judges join BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे