कन्याकुमारी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की हो रही है मांग! क्या होगी कांग्रेस की योजना, जानिए

By हरीश गुप्ता | Published: March 8, 2021 08:15 AM2021-03-08T08:15:51+5:302021-03-08T08:15:51+5:30

कार्ति चिदंबरम सहित तमिलनाडु के कई नेताओं ने ये मांग रखी है कि प्रियंका गांधी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

Karti Chidambaram demands Priyanka Gandhi to contest Lok Sabha election from Kanyakumari | कन्याकुमारी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की हो रही है मांग! क्या होगी कांग्रेस की योजना, जानिए

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने की मांग (फाइल फोटो)

Highlightsकन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव 6 अप्रैल है, यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर कार्ति चिदंबरम सहित तमिलनाडु के कई नेता प्रियंका गांधी को कन्याकुमारी से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैंकन्याकुमारी की सीट कांग्रेस सांसद वसंत कुमार के कोविड-19 से निधन के कारण रिक्त हुई है

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कन्याकुमारी लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर है. हालांकि कार्ति चिदंबरम सहित तमिलनाडु के नेता उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है. इस सीट के लिए उपचुनाव राज्य विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के साथ 6 अप्रैल को ही होना है.

कांग्रेस आलाकमान के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका का फिलहाल चुनावी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है और दक्षिण भारत से तो कतई नहीं. सूत्रों के मुताबिक , ''उनकी (प्रियंका) दिशा साफ है. वह पार्टी को उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर मजबूत करना चाहती हैं. फिलहाल उनका पूरा ध्यान इसी बात पर केंद्रित है.''

कन्याकुमारी लोस सीट के लिए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर तय है, क्योंकि क्षेत्रीय दलों द्रमुक, अन्नाद्रमुक ने मैदान से हटने का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट कांग्रेस सांसद वसंत कुमार के कोविड-19 से निधन के कारण रिक्त हुई थी.

यहां से वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को ही कांग्रेस का टिकट दिए जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पार्टी की राज्य चुनाव समिति के समक्ष एक आवेदन कर प्रियंका गांधी को उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया है.

कार्ति के मुताबिक पार्टी को नई ऊर्जा देने के लिए जरूरी है कि प्रियंका कन्याकुमारी से उपचुनाव लड़ें. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम भी कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक उपचुनावों के परिणामों से जाहिर है कि इन राज्यों में पार्टी का आधार कमजोर हो चुका है. हालांकि उन्होंने कोई सुझाव नहीं दिया है.

Web Title: Karti Chidambaram demands Priyanka Gandhi to contest Lok Sabha election from Kanyakumari

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे