कर्नाटक के सभी 17 अयोग्य विधायक बीजेपी में होंगे शामिल? पत्रकारों के सवाल पर बीएस येदियुरप्पा ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2019 12:22 PM2019-11-13T12:22:42+5:302019-11-13T12:22:42+5:30

बीएस येदियुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। येदियुरप्पा ने कहा कल के बाद बीजेपी नेता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जाने वाले हैं।

Karnatka CM BS Yediyurappa when asked 'are all the 17 MLAs joining BJP?' says wait till evening | कर्नाटक के सभी 17 अयोग्य विधायक बीजेपी में होंगे शामिल? पत्रकारों के सवाल पर बीएस येदियुरप्पा ने दिया ये जवाब

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सभी 17 अयोग्य विधायक (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने सभी 17 अयोग्य विधायकों को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी हैबीजेपी में शामिल होने के लग रहे हैं कयास, येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा- 'शाम तक इंतजार कीजिए'

कर्नाटक के 17 अयोग्य घोषित विधायकों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से चुनाव लड़ने की इजाजत मिलने के बाद अब राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि ये विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस कयास को हवा दे दी है। येदुयुरप्पा से जब पत्रकारों ने 17 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने शाम तक इंतजार करने को कहा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार येदियुरप्पा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा, 'आप शाम तक इंतजार कीजिए। मैं उनसे चर्चा करूंगा। मैं राष्ट्रीय नेतृत्व से भी इस संबंध में बात करने वाला हूं। हम शाम तक कोई ठीक फैसला ले लेंगे।'

येदियुरप्पा ने साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया। येदियुरप्पा ने कहा कल के बाद बीजेपी नेता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जाने वाले हैं। येदियुरप्पा ने साथ ही भरोसा जताया कि सभी 17 सीटों पर पार्टी विजयी रहेगी। बकौल येदियुरप्पा, 'हम सभी 17 सीट 101 प्रतिशत जीतने जा रहे हैं।' 

सुप्रीम कोर्ट ने दी है अयोग्य विधायकों को राहत 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक में 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के मामले में सभी अयोग्य विधायकों को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने वैसे तत्कालीन विधानसभा स्पीकर के विधायको को अयोग्य ठहराये जाने के फैसले को कायम रखा लेकिन साथ ही राज्य में उपचुनाव लड़ने की भी इजाजत दे दी। इससे पहले विधानसभा स्पीकर ने 15वीं कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने तक इन्हें अयोग्य ही रहने का फैसला दिया था।

इन विधायकों को अयोग्य घोषित किये जाने की वजह से 17 में से 15 सीटों के लिये पांच दिसंबर को उपचुनाव हो रहे हैं। अयोग्य घोषित किये गये विधायक इन उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। खास बात ये भी है कि राज्य में बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए इन 15 में से कम से कम छह सीटों पर जीतना जरूरी होगा।

Web Title: Karnatka CM BS Yediyurappa when asked 'are all the 17 MLAs joining BJP?' says wait till evening

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे