कर्नाटक: मेहुल चोकसी के वकील को टिकट देने के लिए बीजेपी ने किया कांग्रेस पर प्रहार

By भाषा | Published: April 17, 2018 10:24 PM2018-04-17T22:24:57+5:302018-04-17T22:24:57+5:30

बीजेपी नेता ने दावा किया कि चंद्रमौली उस समय चोकसी के वकील थे जब उन्होंने राज्य सरकार और नगर के व्यवसायी एस वी हरीप्रसाद के खिलाफ 2016 में कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। राज्य सरकार और हरीप्रसाद ने चोकसी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 

Karnataka: BJP to attacks Congress over poll ticket to Mahul Choksi's lawyer | कर्नाटक: मेहुल चोकसी के वकील को टिकट देने के लिए बीजेपी ने किया कांग्रेस पर प्रहार

कर्नाटक: मेहुल चोकसी के वकील को टिकट देने के लिए बीजेपी ने किया कांग्रेस पर प्रहार

बेंगलुरू, 17 अप्रैल: पंजाब नेशनल बैंक के धोखाधड़ी मामले के आरोपी और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के वकील को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट देने पर बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस पर प्रहार किया और आरोप लगाया कि दागी व्यवसायी को राहुल गांधी का 'संरक्षण' हासिल है। बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल राव ने आरोप लगाए , 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एच एस चंद्रमौली को कांग्रेस ने मादिकेरी सीट से टिकट दिया है क्योंकि उन्होंने चोकसी का प्रतिनिधित्व किया।'

मादिकेरी से कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा भी पार्टी से टिकट के आकांक्षी थे लेकिन वकील चंद्रमौली को टिकट दिए जाने पर कलप्पा ने ट्विटर पर लिखा , 'मैंने कभी मेहुल चोकसी का प्रतिनिधित्व नहीं किया है और न ही मुझे पार्टी ने टिकट दिया ।' इसके बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया आई। 

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में राव ने आरोप लगाए , 'चोकसी को राहुल गांधी का संरक्षण और समर्थन प्राप्त है।'कांग्रेस अध्यक्ष चोकसी से संबंधों के आरोप को पहले नकारते रहे हैं। राव ने कहा, 'वाड्रा और विजय माल्या के बाद चोकसी कांग्रेस का तीसरा दामाद है।' 

बीजेपी नेता ने दावा किया कि चंद्रमौली उस समय चोकसी के वकील थे जब उन्होंने राज्य सरकार और नगर के व्यवसायी एस वी हरीप्रसाद के खिलाफ 2016 में कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। राज्य सरकार और हरीप्रसाद ने चोकसी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 
 

Web Title: Karnataka: BJP to attacks Congress over poll ticket to Mahul Choksi's lawyer

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे