BJP संगठन में बड़ा फेरबदल करेंगे जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा बनाए जा सकते हैं महासचिव

By हरीश गुप्ता | Published: July 8, 2020 09:02 AM2020-07-08T09:02:55+5:302020-07-08T09:02:55+5:30

पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पार्टी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

JP Nadda will make major changes in BJP organization, Manoj Sinha may be made general secretary | BJP संगठन में बड़ा फेरबदल करेंगे जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा बनाए जा सकते हैं महासचिव

महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया रहाटकर को कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Highlightsयुवा मोर्चा अध्यक्ष पूनम महाजन के स्थान पर किसी अन्य युवा चेहरे को मौका दिया जा सकता है. कर्नाटक से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या इस पद की दौड़ में शामिल हैं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 15-16 जुलाई से पूर्व किसी भी वक्त अपनी नई टीम की घोषणा कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल इसके बाद होगा. गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में पार्टी संगठन में बदलावों पर मुहर लगाई गई. बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेता मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा की नई संगठनात्मक टीम में उपाध्यक्ष, महासचिव और 25 मोर्चों तथा विभागों में कुछ 'नए चेहरे' शामिल होंगे. नड्डा का उद्देश्य इन मोर्चों को नई दिशा देने का होगा. कुल 8 महासचिवों में से डॉ. अनिल जैन समेत कम से कम दो महासचिवों को बदला जाएगा. एक अन्य महासचिव और महाराष्ट्र की प्रभारी सरोज पांडेय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय के पास क्रमश: बिहार और पश्चिम बंगाल का प्रभार है. इन दोनों राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में दोनों अपने पद पर कायम रहेंगे.

नड्डा की मुख्य मजबूती नए महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष हैं, जिन्होंने राम लाल की जगह पर यह पद संभाला है. संतोष दिवंगत सुंदर सिंह भंडारी के दिनों की याद दिलाते हैं, जो मूलत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से थे और सख्ती के साथ काम करते थे.

पार्टी उपाध्यक्ष के रूप में शिवराज सिंह चौहान के बदले रघुबर दास को जिम्मेदारी दी जा सकती है. संगठन में कुल 10 उपाध्यक्ष हैं और उनमें से दो को कहीं और समायोजित किया जा सकता है. अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन के चलते संसदीय बोर्ड में रिक्त हुए स्थानों को भरने की कठिन चुनौती भी नड्डा के सामने है.

चौथाईवाले की अगुवाई में विदेश मामलों का विभाग

यह स्पष्ट है कि विदेश मामलों के विभाग को नई मजबूती प्रदान करते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि इस क्षेत्र में भाजपा को एक अहम भूमिका निभानी चाहिए. महाराष्ट्र से आने वाली विजय चौथाईवाले की अगुवाई में एक समग्र एवं हाईटेक विदेश मामलों के विभाग को मजबूत बनाया जाएगा. 

Web Title: JP Nadda will make major changes in BJP organization, Manoj Sinha may be made general secretary

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे