झारखंड के मुख्यमंत्री ने लालू यादव से की मुलाकात, बिहार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा- विनती तुम्हें सुनाने आए हैं, तेरे दर पे

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2020 05:45 PM2020-09-12T17:45:19+5:302020-09-12T17:45:19+5:30

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बताया की कोरोना को लेकर लालू प्रसाद को निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.

Jharkhand Chief Minister met Lalu Yadav, Bihar Minister Neeraj Kumar said - Prayer has come to tell you, at your door | झारखंड के मुख्यमंत्री ने लालू यादव से की मुलाकात, बिहार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा- विनती तुम्हें सुनाने आए हैं, तेरे दर पे

लालू यादव (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम हेमंत सोरेन ने बताया की लालू प्रसाद से उनका हालचाल जानने और उनसे मिलने यहां आया था. सीएम हेमंत सोरेन कहा कि बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले पर शिफ्ट किया गया है.

पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आज मुलाकात की है. हेमंत सोरेन के इस मुलाकात को लेकर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा कि इस मुलाकात से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है.

भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के दरबार के दरबार में मत्था टेकने झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पहुंचे. नीरज ने कहा कि हेमंत सोरेन लालू ये यही फरियाद कर रहे होंगे कि मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूं, अब पर्दा जरा उठा दो जलवा जरा दिखा दो, विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे.

उन्होंने यह सब अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. यहां बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बताया की कोरोना को लेकर लालू प्रसाद को निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.

उन्होंने ने बताया की लालू प्रसाद से उनका हालचाल जानने और उनसे मिलने यहां आया था. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे. लेकिन, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले पर शिफ्ट किया गया है. यही पर लालू प्रसाद यादव फिलहाल रह रहे हैं.

यही पर मुलाकात करने के लिए हेमंत सोरेन पहुंचे हुए थे. इससे पहले लालू को बंगला मिलने पर भी नीरज कुमार ने सवाल उठाया था और कहा था कि लालू के बंगले पर लिफाफा पहुंच रहा है.

Web Title: Jharkhand Chief Minister met Lalu Yadav, Bihar Minister Neeraj Kumar said - Prayer has come to tell you, at your door

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे