तेज प्रताप यादव ने दिया रिक्शा चैलेंज, जदयू नेता ने कहा- पहले अपनी 15 लाख की बाइक और बीएमडब्ल्यू कार करें दान

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2018 08:37 PM2018-07-10T20:37:50+5:302018-07-10T20:37:50+5:30

तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं।

jdu leader neeraj kumar challange rjd tej pratap to donate his racer bike and bmw | तेज प्रताप यादव ने दिया रिक्शा चैलेंज, जदयू नेता ने कहा- पहले अपनी 15 लाख की बाइक और बीएमडब्ल्यू कार करें दान

तेज प्रताप यादव ने दिया रिक्शा चैलेंज, जदयू नेता ने कहा- पहले अपनी 15 लाख की बाइक और बीएमडब्ल्यू कार करें दान

पटना,10 जुलाई। महुआ में अपने विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव के रिक्शा चैलेंज और सत्तू पार्टी पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. तेज प्रताप के इस चैलेंज पर जदयू और भाजपा ने निशाना साधा है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जिसके पास 15 लाख की महंगी रेसर बाइक हो, 25 लाख की बीएमडब्लू कार हो वह रिक्शा चलाने की नसीहत दे रहे हैं.

नीरज ने कहा कि पूजा-पाठ में विश्वास करने वाले तेज प्रताप को अपनी बाइक और बीएमडब्लू कार अपनी पार्टी के गरीब कार्यकर्ता को बांट देनी चाहिए. जनता अब सब कुछ जानती और समझती है. उ

नीरज ने लालू परिवार को घेरते हुए कहा कि समाजिक न्याय की बात करने वाले ऐसे नाटक कर अवैध सम्पत्ति बटोरी और जेल पहुंच गए. तेजप्रताप रिक्शा चलाकर नाटक कर रहे हैं. जनता ने उनके पिता का नाटक देख लिया है. अब बेटा के नाटक को देखने का सब्र नहीं है. जनता इनके पाखंडों को जानने और समझने लगी है.

 वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेज प्रताप अभी कुंठा में हैं. कुंठित होकर कुछ अलग तरह की हरकत कर रहे हैं. मंगल पांडेय ने कहा कि मीडिया को बुलाकर सत्तू नहीं खाया जाता है.

तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार सरकार में उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: jdu leader neeraj kumar challange rjd tej pratap to donate his racer bike and bmw

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे