जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म, सफकदल वार्ड में मतदान का अब तक का सबसे कम प्रतिशत

By भाषा | Published: October 13, 2018 07:51 PM2018-10-13T19:51:57+5:302018-10-13T19:51:57+5:30

मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे संपन्न हो गया। श्रीनगर नगर निगम के 11 वार्डों में 100 से भी कम वोट डाले गए। 

Jammu Kashmir Local Body Election: Votes cast for third phase, lowest percentage of voting in Srinagar's Safdakdal ward | जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म, सफकदल वार्ड में मतदान का अब तक का सबसे कम प्रतिशत

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म, सफकदल वार्ड में मतदान का अब तक का सबसे कम प्रतिशत

जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को हुए मतदान में श्रीनगर शहर के सफकदल वार्ड और सिविल लाइंस के चानापुरा में 10 से भी कम वोट डाले गए।

तीसरे चरण के मतदान के तहत 20 नगर वार्डों में वोट डाले गए। 

मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे संपन्न हो गया। श्रीनगर नगर निगम के 11 वार्डों में 100 से भी कम वोट डाले गए। 

गौरतलब है कि इन चुनावों का नेकां और पीडीपी जैसी मुख्यधारा की पार्टियों ने बहिष्कार किया है। 

सफकदल में कुल 9,062 मतदाता हैं। इस इलाके में मतदान के दिन पथराव की घटना भी हुई। पुलिस को अशांत भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। 

चानापुरा में 10,000 मतदाता हैं लेकिन दोपहर एक बजे तक वहां सिर्फ दो वोट पड़े थे। शहर के पॉश राजबाग इलाके में सिर्फ 19 वोट डाले गए। ऐतिहासिक लाल चौक पर महज 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जहां 5,827 मतदाता पंजीकृत हैं।

Web Title: Jammu Kashmir Local Body Election: Votes cast for third phase, lowest percentage of voting in Srinagar's Safdakdal ward

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे