बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, तेजप्रताप और तेजस्वी में तनाव कम करने की जिम्मेदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 01:07 PM2019-11-26T13:07:26+5:302019-11-26T13:07:26+5:30

जगदानंद के राजद प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पूर्वे पांच बार लगातार राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद आसीन रहे हैं।

Jagdanand Singh becomes state president of Bihar RJD, responsibility to reduce tension in Tej Pratap and Tejashwi | बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, तेजप्रताप और तेजस्वी में तनाव कम करने की जिम्मेदारी

गगन ने कहा कि जांच के बाद जगदानंद सिंह का नामांकन सही पाया गया है।

Highlightsराजद के प्रदेश प्रवक्ता चिरंजन गगन ने बताया कि इस पद के लिए केवल जगदानंद सिंह ने ही नामांकन दाखिल किया था।पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं विधायकगण शामिल थे।

राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को बिहार राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जगदानंद राजद के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद सदस्य रामचंद्र पूर्वे का स्थान लेंगे।

जगदानंद के राजद प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पूर्वे पांच बार लगातार राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद आसीन रहे हैं। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चिरंजन गगन ने बताया कि इस पद के लिए केवल जगदानंद सिंह ने ही नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, निवर्तमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित पार्टी के अधिकांश विधायक उपस्थित थे।

जगदानंद के प्रस्तावकों में राजद प्रमुख लालू की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी व उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में जाने जाने वाले एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं विधायकगण शामिल थे।

गगन ने कहा कि जांच के बाद जगदानंद सिंह का नामांकन सही पाया गया है। 27 नवंबर को पटना के विद्यापति भवन में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में रांची में चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद के कहने पर ही जगदानंद को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

लालू के बडे पुत्र तेजप्रताप यादव जो कि पूर्वे से नाराज चल रहे थे, ने सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचने पर उनके स्थान पर जगदानंद के पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाने पर कोई टिप्पणी करने के बजाए अपनी जीत का संकेत हाथ उठाकर अपनी अंगुलियों से अंग्रेजी का वी अक्षर प्रदर्शित कर मुस्कुराकर किया।

जगदानंद की उन समाजवादी नेताओं में होती है जो विवादों से दूर रहे हैं और पार्टी के भीतर सभी गुटों द्वारा सम्मानित हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद जगदानंद ने कहा “हम लालू प्रसाद द्वारा पार्टी की स्थापना के बाद से उनके साथ हैं। 36 दिनों में, वर्ष 2020 शुरू हो जाएगा।

तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व में आने वाले वर्ष में सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। ” जगदानंद को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को पिछले लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना कर चुकी राजद के कार्यकर्ताओं में फिर से जान फूंकने तथा पार्टी प्रमुख लालू के अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के भारी जीत दर्ज कर अपने पुत्र तेजस्वी को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने में मददगार साबित होने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है ।

Web Title: Jagdanand Singh becomes state president of Bihar RJD, responsibility to reduce tension in Tej Pratap and Tejashwi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे