'चौकीदार चोर है' के जवाब में बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन, लॉन्च के साथ ही बना टॉप ट्विटर ट्रेंड

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 17, 2019 12:37 PM2019-03-17T12:37:09+5:302019-03-17T12:37:09+5:30

#iTrustChowkidar कैंपेन इतना वायरल हुआ कि शनिवार शाम तक यह लोगों द्वारा 4 लाख 50 हजार से ज्यादा बार ट्वीट किया गया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से लोगों को रिप्लाई भी किया।

#iTrustChowkidar campaign worlds top trend on twitter | 'चौकीदार चोर है' के जवाब में बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन, लॉन्च के साथ ही बना टॉप ट्विटर ट्रेंड

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से #MainBhiChowkidar ट्वीट किया था

कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए 'चौकीदार चोर है' कैंपेन के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' (#iTrustChowkidar) कैंपेन शुरू किया। बीजेपी द्वारा शुरु किया गया यह कैंपेन शनिवार को सोशल मीडिया पर दुनिया का टॉप ट्रेंड बन गया। अब धीरे-धीरे कांग्रेस का कैंपेन बीजेपी के मुकाबले पिछड़ता जा रहा है।

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर #MainBhiChowkidar ट्वीट किया। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- ''आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए जो भी कड़ी मेहनत कर रहा है, वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है, मैं भी चौकीदार।''



पीएम मोदी ने इस ट्वीट के साथ 3:45 मिनट का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में मोदी कह रहे हैं कि आप आश्वस्त रहिए, आपका चौकीदार चौकन्ना है। इसके बाद एक गाना बजता है, जिसमें लोग 'मैं भी चौकीदार हूं' लाइन बार-बार बोल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च को 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम भी रखा है।

#iTrustChowkidar कैंपेन इतना वायरल हुआ कि शनिवार शाम तक यह लोगों द्वारा 4 लाख 50 हजार से ज्यादा बार ट्वीट किया गया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से लोगों को रिप्लाई भी किया।

Web Title: #iTrustChowkidar campaign worlds top trend on twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे