योगी सरकार में यूपी में ‘आपातकाल जैसे हालात’, भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही हैः लल्लू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 15, 2019 02:40 PM2019-10-15T14:40:09+5:302019-10-15T14:40:09+5:30

उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वे छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को बहाल नहीं करना चाहते हैं? लल्लू सोमवार को जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है।

In Yogi government, 'emergency like situation' in UP, BJP is suppressing the voice of students and student politics: Lallu | योगी सरकार में यूपी में ‘आपातकाल जैसे हालात’, भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही हैः लल्लू

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। 

Highlightsउन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि छात्र संघ बहाल नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर आंदोलन चल रहा है।

उत्तर प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में ‘‘आपातकाल जैसे हालात’’ पैदा कर दिये हैं।

उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वे छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को बहाल नहीं करना चाहते हैं? लल्लू सोमवार को जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि छात्र संघ बहाल नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर आंदोलन चल रहा है और जो भी आंदोलन में शामिल हो रहा है, उसे जेल जाना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। 

Web Title: In Yogi government, 'emergency like situation' in UP, BJP is suppressing the voice of students and student politics: Lallu

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे