राजस्थान: सियासी संकट के बीच कांग्रेस का दावा- सरकार के समर्थन में हैं पार्टी के सभी विधायक, सोनिया गांधी को दी गई हालात की जानकारी

By सुमित राय | Published: July 12, 2020 07:38 PM2020-07-12T19:38:54+5:302020-07-12T20:03:31+5:30

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय बताया है कि पार्टी के सभी विधायक उनके संपर्क में है और अशोक गहलोत सरकार स्थिर है।

In touch with all MLAs, party chief Sonia Gandhi has been updated on developments in Rajasthan, says Rajasthan Congress In-charge Avinash Pandey | राजस्थान: सियासी संकट के बीच कांग्रेस का दावा- सरकार के समर्थन में हैं पार्टी के सभी विधायक, सोनिया गांधी को दी गई हालात की जानकारी

राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी के सभी विधायक सरकार के समर्थन में हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय बताया कि सभी विधायक सरकार के पक्ष में हैं और सरकार स्थिर हैं।उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान के घटनाक्रम से अवगत कराया गया है।

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि के सभी विधायक सरकार के पक्ष में हैं और सरकार स्थिर हैं। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस के सभी विधायक मेरे संपर्क में हैं, सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

सचिन पायलट के बारे में पूछे जाने पर अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मेरी सचिन पायलट से पिछले दो दिनों से बात नहीं हुई है और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने उनके लिए संदेश छोड़ दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान के घटनाक्रम से अवगत कराया गया है।

विधायकों के खरीद-फरोख्त पर अविनाश पाण्डेय ने कहा कि सभी को राजस्थान एसओजी के साथ सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होने में कोई नुकसान नहीं है। इसके साथ ही अविनाश पाण्डेय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री रविवार रात को पार्टी के विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियों के विधायकों के साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे के बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला जयपुर रवाना

राजस्थान में सियासी संकट को लेकर कांग्रेस आलाकमान हरकत में आ गया है और विधायकों की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता अजय माकन और रणदीप सिंह सुरजेवाला को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में जयपुर भेजा गया है, जो विधायकों के साथ बैठक और चर्चा करेंगे।

राजनीतिक संकट के बीच विधायकों और मंत्रियों से मिले गहलोत

सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों के बीच कई मंत्रियों व विधायकों ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सिविल लांइस स्थित मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात करने वालों में सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग व श्रम मंत्री टीकाराम जूली शामिल हैं। इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कई विधायक व कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। 

Web Title: In touch with all MLAs, party chief Sonia Gandhi has been updated on developments in Rajasthan, says Rajasthan Congress In-charge Avinash Pandey

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे