2023 में अजेय राजस्थान बनाएंगे, अजेय भाजपा बनाएंगे, कांग्रेस को भगाएंगे, कार्यकर्ताओं का सिर झुकने नहीं दूंगाः सतीश पूनियां

By भाषा | Published: October 8, 2019 03:59 PM2019-10-08T15:59:44+5:302019-10-08T15:59:44+5:30

In 2023, Rajasthan will be made invincible, BJP will be unstoppable, they will chase Congress, will not let the workers bow down: Satish | 2023 में अजेय राजस्थान बनाएंगे, अजेय भाजपा बनाएंगे, कांग्रेस को भगाएंगे, कार्यकर्ताओं का सिर झुकने नहीं दूंगाः सतीश पूनियां

पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है और वह हर मोर्चे पर विफल रही है।

Highlights 2023 के बाद राजस्थान कांग्रेस मुक्त होगा और भाजपा का अभेद्य किला कोई बनेगा तो राजस्थान बनेगा। सरकार ने अपने दस माह के कार्यकाल में किसानों और युवाओं के साथ-साथ आम जनता के साथ छलावा किया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान 2023 में कांग्रेस मुक्त होगा और भाजपा का अभेद किला बनेगा।

भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनियां ने संकल्प लेते हुए कहा कि 2023 के बाद राजस्थानकांग्रेस मुक्त होगा और भाजपा का अभेद्य किला कोई बनेगा तो राजस्थान बनेगा।

'अजेय राजस्थान' बनाएंगे..'अजेय भाजपा' बनाएंगे। पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने अपने दस माह के कार्यकाल में किसानों और युवाओं के साथ-साथ आम जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर सत्ता विरोधी लहर तीन-चार साल के बाद विकसित होती है, लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार के दस महीने के कार्यकाल में ही यह लहर दिखाई दे रही है।

पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है और वह हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा, “इस राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनायेंगे...यह काम पहले भी हो सकता है...। कैसे हो सकता है, दो उपचुनाव हैं मंडावा और खींवसर का और राजस्थान की जनता के साथ जो अन्याय हुआ है, जो झूठ बोला गया उस झूठ का प्रतीकार करने का पहला कोई अवसर है तो यह दोनों उपचुनाव है।”

पूनियां ने कहा, “छह बसपा विधायकों से कांग्रेस मजबूत नहीं कमजोर हो गई है। ऐसी कमजोर सरकार को उपचुनाव और निकाय चुनाव में धक्का दे दोगे तो आपका काम हो जायेगा.. जो आप चाहते हो।” उल्लेखनीय है कि राज्य में 21 अक्टूबर को नागौर के खींवसर और झुंझुनूं के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव और नवम्बर माह में प्रदेशभर में निकाय चुनाव होना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि इस राजस्थान की धरती पर जिस प्रकार की अराजक सरकार आयी है.. पिछले 10 माह में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। विकास के काम ठप्प हैं और केन्द्र की योजनाओं को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में राजस्थान सरकार इसलिये रोड़ा अटकाती है कि कहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को श्रेय न मिल जाये।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 37 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैं इस पद पर पहुंचा हूं और यह पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। पूनियां ने कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं का सिर झुकने नहीं दूंगा।” इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड सहित प्रदेशभर से आये हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Web Title: In 2023, Rajasthan will be made invincible, BJP will be unstoppable, they will chase Congress, will not let the workers bow down: Satish

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे