अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहींः संजय राउत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2019 02:57 PM2019-11-19T14:57:03+5:302019-11-19T14:57:03+5:30

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मराठा दिग्गज से मुलाकात की और भरोसा जताया कि राज्य में बहुत जल्द उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

If you want to get something in life, then change your ways and not your intention: Sanjay Raut | अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहींः संजय राउत

राउत ने कहा, “चूंकि वह (पवार) केंद्रीय कृषि मंत्री रहे हैं और एक वरिष्ठ नेता भी हैं।

Highlightsशरद पवार ने कहा कि अभी हमारे पास 6 माह का समय है। अभी हम इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बेमौसम बरसात के चलते महाराष्ट्र में पैदा हुए कृषि संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।

महाराष्ट्र में राजनीति जारी है। शिवसेना के भाजपा से अलग होने के बाद भी अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। शिवसेना के सांसद संसद में एनडीए से अलग बैठ रहे हैं। 

शिवसेना से राज्यसभा सांसद लगातार ट्वीट कर भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। नया ट्वीट कर सांसद राउत ने कहा कि अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं। कल दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अभी महाराष्ट्र में सरकार को लेकर कोई बात कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई है। शरद पवार ने कहा कि अभी हमारे पास 6 माह का समय है। अभी हम इंतजार कर रहे हैं। 

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मराठा दिग्गज से मुलाकात की और भरोसा जताया कि राज्य में बहुत जल्द उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

यहां पवार के निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख से कहा कि उन्हें राज्य के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी चाहिए और उन्हें बेमौसम बरसात के चलते महाराष्ट्र में पैदा हुए कृषि संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।

राउत ने कहा, “चूंकि वह (पवार) केंद्रीय कृषि मंत्री रहे हैं और एक वरिष्ठ नेता भी हैं, उन्हें नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करनी चाहिए और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देश में किसानों के संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।” महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई बातचीत हुई, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया लेकिन सरकार गठन का भरोसा जताया और कहा, “राज्य को बहुत जल्द शिवसेना के नेतृत्व में सरकार मिलेगी।’’ 

Web Title: If you want to get something in life, then change your ways and not your intention: Sanjay Raut

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे