हाथरस गैंगरेप केसः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- राजस्थान पर वह चुप क्यों है

By रामदीप मिश्रा | Published: October 2, 2020 08:56 PM2020-10-02T20:56:31+5:302020-10-02T20:56:31+5:30

राहुल गांधी ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार को प्रशासन द्वारा कथित तौर पर गांव से बाहर नहीं निकलने देने संबंधी खबर को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि सच छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रशासन 'दरिंदगी' पर उतर आया है।

Hathras case: It is an unfortunate incident. Yogi Adityanath ji ordered a SIT inquiry into the case says Ravi Shankar Prasad | हाथरस गैंगरेप केसः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- राजस्थान पर वह चुप क्यों है

फाइल फोटो।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाथरस मामले पर सफाई दी है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ाने वाले हाथरस कांड को लेकर विरोध का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के विरोध में सपा और आम आदमी पार्टी (आप) ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी है। साथ ही साथ कांग्रेस पर हमला बोला है। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मामले की विशेष जांच टीम (SIT) को जांच का आदेश दिया। आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अगर यह बलात्कार का मामला है या नहीं, यह भी यूपी पुलिस ने बताया है।'

उन्होंने कांग्रेस आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'राजस्थान पर चुप रहने के लिए कांग्रेस की यह नीति क्या है, जहां एक समान घटना हुई है? राहुल और प्रियंका गांधी उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन हाथरस पर नाटक कर रहे हैं। यह काम कैसे होगा?'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार को प्रशासन द्वारा कथित तौर पर गांव से बाहर नहीं निकलने देने संबंधी खबर को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि सच छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रशासन 'दरिंदगी' पर उतर आया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र प्रशासन सच छिपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है। ना तो हमें, ना मीडिया को पीड़िता के परिवार को मिलने दिया और ना उन्हें बाहर आने दे रहे हैं, ऊपर से परिवारजनों के साथ मार-पीट और बर्बरता।' 

आपको बता दे, गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि लड़की का अंतिम संस्कार रात में परिजनों की सहमति से पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। हालांकि लड़की के परिजनों का आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार के लिये उनकी सहमति नही ली गई। लड़की के भाई ने कहा कि 'पुलिस जबदरदस्ती शव को ले गयी।'

Web Title: Hathras case: It is an unfortunate incident. Yogi Adityanath ji ordered a SIT inquiry into the case says Ravi Shankar Prasad

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे