हरियाणा: कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायकों ने रस्सी से खींचा

By बलवंत तक्षक | Published: March 9, 2021 07:50 AM2021-03-09T07:50:40+5:302021-03-09T07:50:40+5:30

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस विधायक लगातार उनके ट्रैक्टर से बंधी रस्सी खींचते रहे और विधानसभा तक पहुंचाया।

Haryana: Congress protest against inflation, Bhupinder Singh Hooda reached assembly on tractor | हरियाणा: कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायकों ने रस्सी से खींचा

पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Highlightsपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्रैक्टर विधानसभा तक कांग्रेसी विधायक खींचकर ले आएइस दौरान हुड्डा ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे, हरियाणा में चल रहा है विधानसभा का बजट सत्र

चंडीगढ़: ट्रैक्टर में डीजल नहीं हो और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ड्राइविंग सीट पर बैठे हों तो कैसे विधानसभा पहुंचा जा सकता है? यह दृश्य था पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के चौक के पास का.

हुड्डा के इस ट्रैक्टर को रस्से से बांध कर कांग्रेस विधायक विधानसभा तक ले गए. बजट सत्र का सोमवार को दूसरा दिन था. कांग्रेस ने यह प्रदर्शन बढ़ती महंगाई को लेकर किया.

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस विधायक सड़कों पर उतरे. एक ट्रैक्टर विधानसभा के बाहर लाया गया. हुड्डा इस पर सवार हुए. बिना डीजल के ट्रैक्टर चल नहीं सकता था. इसलिए इसे कांग्रेस विधायकों ने हल में जुते बैलों की तरह खींचा. कांग्रेस विधायक जब विधानसभा परिसर तक पहुंचे, पसीने-पसीने हो चुके थे.

ट्रैक्टर खींचने वाली महिला विधायकों में शकुंतला खटक सबसे आगे थी. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद भी ट्रैक्टर खींचने वाले विधायकों में शामिल थे.

ट्रैक्टर के आगे-पीछे चल रहे कांग्रेस विधायकों ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थी. इन तख्तियों पर नारे लिखे थे, महंगा डीजल, महंगा तेल, भाजपा का देखो खेल, क्या यही अच्छे दिन हैं? मोदी सरकार, है, हाय-हाय.

इस दौरान ट्रैक्टर को पुलिस ने दो जगह रोका, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''मैं चाहे पैदल जाऊं, चाहे साइकिल से, कार से जाऊं या फिर ट्रैक्टर से, यह मेरी मर्जी है. पुलिस को हमें रास्ते में रोकने का कोई अधिकार नहीं है.''

हुड्डा के ट्रैक्टर को पहले हाईकोर्ट चौक से थोड़ा आगे रोका गया, फिर विधानसभा परिसर के मुख्य दरवाजे पर. लेकिन हुड्डा ट्रैक्टर से ही विधानसभा पहुंचने पर अड़े रहे. बाद में कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच हुड्डा को ट्रैक्टर पर जाने की इजाजत दे दी गई. करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने में हुड्डा के साथ कांग्रेस विधायकों को करीब एक घंटे का समय लग गया.

Web Title: Haryana: Congress protest against inflation, Bhupinder Singh Hooda reached assembly on tractor

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे