Gujarat Taja Samachar: हार्दिक पटेल का कांग्रेस पर हमला, 82 से 68 सीट पर कैसे आ गए, गुटबाजी के कारण विधायक दे रहे हैं इस्तीफा

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 16, 2020 01:02 PM2020-03-16T13:02:53+5:302020-03-16T13:02:53+5:30

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अंदरूनी गुटबाजी के कारण पार्टी टूट रही है। इस कारण से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले ही गुजरात कांग्रेस को झटका लगा है।

Gujarat Hardik Patel attack Congress 82 to 68 seats, MLAs resigning factionalism | Gujarat Taja Samachar: हार्दिक पटेल का कांग्रेस पर हमला, 82 से 68 सीट पर कैसे आ गए, गुटबाजी के कारण विधायक दे रहे हैं इस्तीफा

भाजपा के 103 जबकि कांग्रेस के 68 विधायक हैं। (file photo)

Highlightsकांग्रेस के नेताओं को अपनी अलग रणनीति तैयार करनी चाहिए। 2017 में जब चुनाव हुआ था तब हमारी 82 सीट थी, आज हम सिर्फ़ 68 सीट पर आ गए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा, कांग्रेस को अपनी रणनीति कुछ इस तरह से बनानी होगी ताकि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसा बना रहे।

अहमदाबादः गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव से पहले 5 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में 4 सीट पर चुनाव है। भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

गुजरात में चुनाव रोचक हो गया है। भाजपा ने तीसरे उम्मीदवार को उतार कर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है। इस बीच पार्टीदार नेता और कांग्रेस को समर्थन देने वाले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी और गुटबाजी तेज है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अंदरूनी गुटबाजी के कारण पार्टी टूट रही है। इस कारण से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले ही गुजरात कांग्रेस को झटका लगा है।

कांग्रेस के नेताओं को अपनी अलग रणनीति तैयार करनी चाहिए। 2017 में जब चुनाव हुआ था तब हमारी 82 सीट थी, आज हम सिर्फ़ 68 सीट पर आ गए हैं। हमें सोचना होगा कि हम क्या कर रहे हैं। हार्दिक पटेल ने कहा, कांग्रेस को अपनी रणनीति कुछ इस तरह से बनानी होगी ताकि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसा बना रहे।

राज्य में कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के 5 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए. कांग्रेस के पांचों विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिए हैं।

त्रिवेदी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार को विधानसभा में विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 68 हो गई है। 

182 विधायकों वाली गुजरात विधानसभा में दो सीटें द्वारिका और मोडवाहडफ खाली हैं। भाजपा के 103 जबकि कांग्रेस के 68 विधायक हैं। 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में एक सीट जीतने के लिए 37 मत चाहिए। इस हिसाब से भाजपा को 8 और कांग्रेस को दो सीटें जीतने के लिए 1 अतिरिक्त मत की जरूरत पड़ेगी। दो बीटीपी के, एक राकांपा का व एक निर्दलीय विधायक है। बीटीपी अपने पत्ते अंतिम क्षणों में खोलेगी जबकि राकांपा और निर्दलीय कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर चुके हैं।

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार भी कर लिया है। इस तरह की बातें की जा रही हैं कि कांग्रेस के एक या दो और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। पार्टी में अनबन की वजह से ऐसा हो रहा है।

Web Title: Gujarat Hardik Patel attack Congress 82 to 68 seats, MLAs resigning factionalism

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे