‘गायों’ पर आधारित खेती करने वाले किसानों को गुजरात सरकार देगी हर महीने 900 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2020 02:19 PM2020-02-27T14:19:34+5:302020-02-27T14:19:34+5:30

वित्त मंत्री नितिन पटेल ने साल 2020-21 के लिए 2,17,287 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के तहत करीब 50,000 किसानों को कवर करेगी।

Gujarat government will give 900 rupees every month to farmers based on 'cows' farming | ‘गायों’ पर आधारित खेती करने वाले किसानों को गुजरात सरकार देगी हर महीने 900 रुपये

नुकसान के चलते हालिया समय में प्राकृतिक कृषि उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है।

Highlightsगाय आधारित आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए हम 50 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय से इस योजना को शुरू करने जा रहे हैं।वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ जो भी किसान आर्गेनिक खेती के इस तरीके को अपनाता है उसे प्रति माह 900 रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

गुजरात सरकार "गाय पर आधारित आर्गेनिक खेती" को अपनाने वाले किसानों को हर महीने नौ सौ रुपये की सहायता मुहैया कराएगी।

वित्त मंत्री नितिन पटेल ने साल 2020-21 के लिए 2,17,287 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के तहत करीब 50,000 किसानों को कवर करेगी। पटेल ने कहा, ‘‘ कीटनाशकों और उर्वरकों के जरूरत से अधिक इस्तेमाल के कारण हुए नुकसान के चलते हालिया समय में प्राकृतिक कृषि उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है।

गाय आधारित आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए हम 50 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय से इस योजना को शुरू करने जा रहे हैं।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ जो भी किसान आर्गेनिक खेती के इस तरीके को अपनाता है उसे प्रति माह 900 रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

Web Title: Gujarat government will give 900 rupees every month to farmers based on 'cows' farming

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे