राहुल ने कहा- सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया अर्थव्यवस्था संकट में है

By भाषा | Published: August 23, 2019 05:04 PM2019-08-23T17:04:31+5:302019-08-23T17:04:31+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया जिसको लेकर हमने काफी पहले आगाह किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ अब हमारा समाधान भी स्वीकार करिए और जरूरतमंद लोगों के हाथों में पैसे वापस देकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए।’’

Govt’s own economic advisors have finally acknowledged what we cautioned for long - India’s economy is in a deep mess. | राहुल ने कहा- सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया अर्थव्यवस्था संकट में है

कुमार ने कहा, ‘‘सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियों की आशंकाओं को दूर किया जा सके।

Highlightsगौरतलब है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र में दबाव को अप्रत्याशित बताया।किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली में जोखिम है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के वित्तीय क्षेत्र को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अब तो सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी मान लिया है कि अर्थव्यवस्था संकट में है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया जिसको लेकर हमने काफी पहले आगाह किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ अब हमारा समाधान भी स्वीकार करिए और जरूरतमंद लोगों के हाथों में पैसे वापस देकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए।’’

गौरतलब है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र में दबाव को अप्रत्याशित बताया। उन्होंने कहा कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली में जोखिम है। कुमार ने कहा, ‘‘सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियों की आशंकाओं को दूर किया जा सके और वे निवेश के लिये प्रोत्साहित हों।’’ 

Web Title: Govt’s own economic advisors have finally acknowledged what we cautioned for long - India’s economy is in a deep mess.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे