जानिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे? 

By पल्लवी कुमारी | Published: March 14, 2019 07:28 PM2019-03-14T19:28:23+5:302019-03-14T19:28:23+5:30

आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली के सातों सीट पर अकेले ही जीतने का दावा कर रही है। आप पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं।

Gopal Rai AAP says why Aam Aadmi Party yet not announce 7th candidate | जानिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे? 

जानिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे? 

Highlights आप पार्टी दिल्ली में बिना कांग्रेस के गठबंधन के सारे सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर आप पार्टी ने अभी-तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की सात में से छह सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर आप पार्टी ने अभी-तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। आप पार्टी दिल्ली में बिना कांग्रेस के गठबंधन के सारे सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन सातवें सीट पर आप पार्टी ने उम्मीदवार क्यों नहीं खड़े किए? 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सातवें सीट से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। लेकिन लोकमत से खास बातचीत में आप के नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हेल्थ प्रोब्लम की वजह से हमने सातवें सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए। 

गोपाल राय ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा, हमने सातों सीट के लिए प्रभारी बनाए थे, छह प्रभारियों ने अपना काम किया लेकिन सातवें सीट पर जो थे, उन्होंने हेल्थ प्रोब्लम की वजह से काम नहीं किया, इसलिए हमने छह पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, उनके काम को देखते हुए। सातवें सीट पर हम अब सीधे प्रभारी की जगह कैंडिडेट घोषित करेंगे और अभी तो कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। पहले हम मूल्यांकन करेंगे फिर सातवें सीट का ऐलान करेंगे।'

कांग्रेस के बिना दिल्ली में आप सात सीटें जीत पाएगी? इस सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा, 'जीत और हार जनता के दम पर होती है, जब 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो हमने जनता को समझाया था, तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी खड़े थे लेकिन दिल्ली की जनता ने 70 में 67 सीट दी। कांग्रेस को जीरो पर पहुंचाया, बीजेपी को तीन पर पहुंचाया। तो असली मालिक तो जनता है और आप पार्टी जनता की अदालत में है और जनता ही फैसला करेगी।  पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर पूरी ताकत के साथ आप जनता के बीच लोकसभा चुनाव के लिए उतरेगी।' 

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची

1. नई दिल्ली- बृजेश गोयल
2. पूर्वी दिल्ली- आतिशी
3. उत्तर पूर्व दिल्ली- दिलीप पांडेय
4. दक्षिणी दिल्ली - राघव चड्ढा
5. चांदनी चौक- पंकज गुप्ता
6. उत्तर पश्चिम दिल्ली- गुगन सिंह 

Web Title: Gopal Rai AAP says why Aam Aadmi Party yet not announce 7th candidate