गुलाम नबी आजाद बोले-गठबंधन के इच्छुक दलों को दो-चार सीटें दे सकती है कांग्रेस!

By भाषा | Published: January 16, 2019 06:34 PM2019-01-16T18:34:24+5:302019-01-16T18:34:24+5:30

सपा बसपा गठबंधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा- ‘‘जब चुनाव होता है तब पता चलता है कि कौन मजबूत है और कौन कमजोर।’’ 

Ghulam Nabi Azad says Congress willing to give a few seats to other players in UP | गुलाम नबी आजाद बोले-गठबंधन के इच्छुक दलों को दो-चार सीटें दे सकती है कांग्रेस!

गुलाम नबी आजाद बोले-गठबंधन के इच्छुक दलों को दो-चार सीटें दे सकती है कांग्रेस!

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज संकेत दिये कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के इच्छुक दलों को कुछ सीटें दे सकती है। आजाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में छोटे दलों के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर कहा, ‘‘दो-चार सीटों पर लेन-देन हो सकता है, लेकिन हम प्रदेश के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या सपा, बसपा ने कांग्रेस को कमजोर मानते हुए अपने गठबंधन में जगह नहीं दी, उन्होंने कहा ‘‘जब चुनाव होता है तब पता चलता है कि कौन मजबूत है और कौन कमजोर।’’ 

मालूम हो कि गत शनिवार को घोषित सपा-बसपा के गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया था और उसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का एलान किया था । हालांकि पार्टी ने तब भी कहा था कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष दल उसके साथ आना चाहते हैं और अगर कांग्रेस को लगे कि वह भाजपा को हरा सकता है तो उसके साथ गठबंधन जरूर किया जाएगा।

Web Title: Ghulam Nabi Azad says Congress willing to give a few seats to other players in UP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे