जयपुर में आधी रात तक चली गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक, हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा

By अनुराग आनंद | Published: July 25, 2020 01:51 AM2020-07-25T01:51:23+5:302020-07-25T01:51:23+5:30

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्यागपत्र दे देना चाहिए।

Gehlot government's cabinet meeting lasted till midnight in Jaipur, Hanuman Beniwal sought resignation from CM Gehlot | जयपुर में आधी रात तक चली गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक, हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsहनुमान बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत ने राज्यपाल महोदय के पद की गरिमा को भुलाकर जिस भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है।इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया गया है। अब अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है तब तक स्पीकर विधायकों को अयोग्य घोषित नहीं कर सकते हैं।

जयपुर:  राजस्थान में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर देर रात तक कैबिनेट बैठक हुई। करीब दो घंटा बीस मिनट तक सीएम अशोक गहलोत ने मैठक की। इस बैठक में भी सीएम गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाने पर अड़े रहने की बात की है। वह बहुमत साबित करने की जिद पर अड़े हैं। 

वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के त्यागपत्र की मांग की। बेनीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा आज राजभवन पर उँगली उठाई गई जो पूर्ण रूप से अनुचित और अलोकतांत्रिक है।"

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्यागपत्र दे देना चाहिए। बेनीवाल के अनुसार, ‘‘अल्पमत वाली कांग्रेस सरकार के मुखिया गहलोत अपनी पार्टी के आंतरिक कलह को बौखलाहट में अब जग जाहिर कर रहे। उन्होंने राजभवन तथा राज्यपाल महोदय के पद की गरिमा को भुलाकर जिस तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है।’’ 

बता दें कि इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया गया है। अब अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है तब तक स्पीकर विधायकों को अयोग्य घोषित नहीं कर सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की, तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभी कोरोना संकट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।

(पीटीआई से इनपुट)

Web Title: Gehlot government's cabinet meeting lasted till midnight in Jaipur, Hanuman Beniwal sought resignation from CM Gehlot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे