कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा सुप्रीम कोर्ट को राफेल सौदे पर अपना निर्णय वापिस लेना चाहिए

By भाषा | Published: December 19, 2018 08:35 AM2018-12-19T08:35:11+5:302018-12-19T08:35:11+5:30

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर राफेल सौदे से डरने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं है तो वह जेपीसी के सामने पेश हों।

gaurav gogoi said supreme court should withdraw its decision on rafael | कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा सुप्रीम कोर्ट को राफेल सौदे पर अपना निर्णय वापिस लेना चाहिए

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा सुप्रीम कोर्ट को राफेल सौदे पर अपना निर्णय वापिस लेना चाहिए

कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय को राफेल सौदे पर अपना फैसला वापस लेना चाहिए क्योंकि यह सरकार द्वारा जमा कराए गए झूठे बयान पर आधारित था।

असम से लोकसभा सदस्य गोगोई ने यह भी कहा कि कांग्रेस मांग कर रही है कि सरकार को राफेल सौदे के सभी पहलुओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करनी चाहिए। 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "राफेल पर आया फैसला भाजपा सरकार के झूठे बयानों पर आधारित है। उच्चतम न्यायालय को इसे वापस लेना चाहिए।" 

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय को भाजपा सरकार को अदालत को गुमराह करने की कोशिश के लिए दंडित करना चाहिए। उसे भाजपा नीत सरकार के खिलाफ अवमानना का मामला शुरू करना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर राफेल सौदे से डरने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं है तो वह जेपीसी के सामने पेश हों।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी अपनी सीमाएं व्यक्त की हैं कि वह कीमत के विवरण में नहीं जा सकता।

Web Title: gaurav gogoi said supreme court should withdraw its decision on rafael

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे