गुजरात: कांग्रेस के बागी शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल

By भारती द्विवेदी | Published: July 14, 2018 02:21 PM2018-07-14T14:21:49+5:302018-07-14T14:21:49+5:30

शंकर सिंह वाघेला साल 1996-1997 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साथ ही वो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं।

former Congress leader Shanker singh Vaghela son Mahendra singh joins BJP in gujarat | गुजरात: कांग्रेस के बागी शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल

गुजरात: कांग्रेस के बागी शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली, 14 जुलाई: गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर लिया है। महेंद्र ने गांधीनगर में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी के सामने पार्टी की सदस्यता ली है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद महेंद्र ने कहा है- 'वो पार्टी में किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। रही बात मेरे पिता के बीजेपी ज्वाइन करने की बात तो वो वही बात पाएंगे।'

गुजरात में कांग्रेस के लिए एक के बाद एक ये तीसरा झटका है। हाल ही में गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज विधायक कुंवरजी बावलिया और राजकोट के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।  और बीजेपी ज्वाइन किया था। कुंवरजी बावलिया के पार्टी से जुड़ते ही बीजेपी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था।

शंकर सिंह वाघेला साल 1996-1997 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साथ ही वो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं। गुजरात में पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव में उनपर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्होनें कांग्रेस पार्टी पर उन्हें पार्टी से निकालने का आरोप लगाया था। और फिर उन्होंने अपनी एक अळग पार्टी बनाा ली। वहीं उनके बेटे महेंद्र सिंह ने 2012 में उत्तर गुजरात के बयाड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों का वह हिस्सा नहीं बने थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: former Congress leader Shanker singh Vaghela son Mahendra singh joins BJP in gujarat

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे