MP मंत्रिमंडल गठनः कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, कहा- लोग मर रहे हैं, इन्हें सिर्फ अपने लोगों को मंत्री बनवाना है

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2020 11:14 AM2020-04-17T11:14:24+5:302020-04-17T11:14:24+5:30

कांग्रेस ने कहा, 'कोरोना से मध्य प्रदेश में दोगुनी मौत हुई हैं। देश में 13201 संक्रमितों में 444 मौतें हुई हैं, जो कुल संक्रिमितों का 3.3 % है। मध्य प्रदेश में 1164 संक्रमितों में 64 मौतें हुई है, जो कुल संक्रमितों का 5.4 % है।'

Formation of MP Cabinet: Congress slams on Jyotiraditya Scindia over meeting with amit shah | MP मंत्रिमंडल गठनः कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, कहा- लोग मर रहे हैं, इन्हें सिर्फ अपने लोगों को मंत्री बनवाना है

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस ने बोला हमला। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि जब मध्य प्रदेश को कोरोना से बचाने की तैयारी करना था तब ज्योतिरादित्य सिंधिया जनादेश का सौदा कर रहे थे।उसने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है, तब ये जयचंदों को मंत्री बनवाने की फिराक में हैं।

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। सिंधिया की इस मुलाकात को मध्य प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के गठन से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा हमला बोला है।

कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोग मर रहे हैं, इन्हें सिर्फ अपने लोगों को मंत्री बनवाना है। जब मध्य प्रदेश को कोरोना से बचाने की तैयारी करना था तब ये जनादेश का सौदा कर रहे थे। जब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है, तब ये जयचंदों को मंत्री बनवाने की फिराक में हैं। कोई इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है?'

आगे उसने कहा, 'श्रीअंत के जनता के लिये दो रूप हैं। इनमें पहला, लॉकडाउन के कारण जनता की मदद करने नहीं पहुंच सके। दूसरा कुर्सी के लिये लॉकडाउन में अमित शाह से मिलकर सभी जयचंदों को मंत्री बनाने की मांग। इन दोमुहों से बचकर रहना।'


कांग्रेस ने कहा, 'कोरोना से मध्य प्रदेश में दोगुनी मौत हुई हैं। देश में 13201 संक्रमितों में 444 मौतें हुई हैं, जो कुल संक्रिमितों का 3.3 % है। मध्य प्रदेश में 1164 संक्रमितों में 64 मौतें हुई है, जो कुल संक्रमितों का 5.4 % है। शिवराज जी, मप्र में मौतों का औसत देश के औसत से ज्यादा क्यों?'

कांग्रेस की ओर से ट्वीट की गई खबर में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश में दो-तीन दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नेता भोपाल में जुट गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह की मुलाकात गुरुवार को दिल्ली में हुई है। इस मुलाकात के दौरान सिंधिया ने बड़ा मंत्रिमंडल रखने की बात कही है। वे अपने खेमे से छह मंत्री बनवाना चाहते हैं। 

Web Title: Formation of MP Cabinet: Congress slams on Jyotiraditya Scindia over meeting with amit shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे