आंध्र प्रदेश में बोले राहुल गांधी, यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किया जाएगा कृषि ऋण माफ

By भाषा | Published: March 31, 2019 07:18 PM2019-03-31T19:18:26+5:302019-03-31T19:18:26+5:30

राहुल ने एक जनसभा में कहा कि पार्टी की प्रस्तावित आय गारंटी योजना, क्रांतिकारी ‘न्याय’ देश की तस्वीर बदल देगी और गरीबी सदा के लिए मिटा देगी।

Farm loan waiver for ryots if Cong voted to power says Rahul Gandhi | आंध्र प्रदेश में बोले राहुल गांधी, यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किया जाएगा कृषि ऋण माफ

आंध्र प्रदेश में बोले राहुल गांधी, यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किया जाएगा कृषि ऋण माफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वादा किया कि यदि चुनावों के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आंध्र प्रदेश में रैयतों का कृषि रिण माफ कर दिया जाएगा। राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा कि पार्टी की प्रस्तावित आय गारंटी योजना, क्रांतिकारी ‘न्याय’ देश की तस्वीर बदल देगी और गरीबी सदा के लिए मिटा देगी। आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ - साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। कांग्रेस राज्य में अपने बूते पर चुनाव लड़ रही है।

राहुल ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें बनने पर कृषि रिण माफ किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस दक्षिणी राज्य में भी इसी तरह का आश्वासन दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में उत्तर भारत में चुनाव हुए थे और हमने इन तीनों राज्यों में सत्ता में आने पर 10 दिनों के अंदर कृषि रिण माफ करने का वादा किया था। और मुझे यह कहते हुए गर्व है कि दो दिनो के अंदर हमने तीनों राज्यों में सभी कृषि रिण माफ कर दिए।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘और मैं यहां आंध्र प्रदेश में भी यही वादा करना चाहता हूं। यदि आपने कांग्रेस सरकार (संभवत: केंद्र और राज्य, दोनों) के लिए वोट दिया तो हम सभी कृषि रिण माफ कर देंगे।’’ 

उन्होंने पार्टी की प्रस्तावित आय गारंटी योजना पर कहा कि कांग्रेस सबसे गरीब तबके की पहचान करेगी और उन्हें सालाना 72,000 रूपये देगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों में जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। इस प्रस्तावित पहल से 25 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। 

राहुल ने कहा, ‘‘यह एक ‘क्रांतिकारी आइडिया’ है जिसे दुनिया में किसी देश ने नहीं अपनाया है और यह भारत की तस्वीर बदल देगा।’’ उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा आइडिया है जो देश से सदा के लिए गरीबी मिटा देगा और हमारे पास ‘न्याय’ नाम की योजना है जो करोड़ों लोगों के लिए न्याय लाने जा रही है। 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं। 

Web Title: Farm loan waiver for ryots if Cong voted to power says Rahul Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे