चुनाव आयोग ने जजपा को हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी, चुनाव चिह्न चाबी के साथ नया झंडा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2019 02:19 PM2019-11-30T14:19:43+5:302019-11-30T14:19:43+5:30

पार्टी ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन दिया है। चुनाव आयोग ने जजपा को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है, "आयोग ने जजपा को हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी है। पार्टी के अनुरोध के अनुसार...आयोग ने उसे मुख्य चुनाव चिह्न चाबी के साथ नया झंडा भी आवंटित किया है।"

Election Commission recognizes JJP as state level party of Haryana, new flag with election symbol key | चुनाव आयोग ने जजपा को हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी, चुनाव चिह्न चाबी के साथ नया झंडा

जजपा... इनेलो के संस्थापक तथा पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल की विचारधारा पर आधारित पार्टी है।

Highlightsचौटाला परिवार में अंतर्कलह के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) टूट गई थी।पिछले साल नौ दिसंबर को जननायक जनता पार्टी (जजपा) की स्थापना की गई।

चुनाव आयोग ने जननायक जनता पार्टी को हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा स्थापित जजपा ने हालिया चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं।

पार्टी ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन दिया है। चुनाव आयोग ने जजपा को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है, "आयोग ने जजपा को हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी है। पार्टी के अनुरोध के अनुसार...आयोग ने उसे मुख्य चुनाव चिह्न चाबी के साथ नया झंडा भी आवंटित किया है।"

चौटाला परिवार में अंतर्कलह के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) टूट गई थी, जिसके बाद पिछले साल नौ दिसंबर को जननायक जनता पार्टी (जजपा) की स्थापना की गई। जजपा... इनेलो के संस्थापक तथा पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल की विचारधारा पर आधारित पार्टी है।

दुष्यंत चौटाला ने अपनी पार्टी को मान्यता दिये जाने के मौके पर हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया। अभी तक सिर्फ इनेलो को ही हरियाणा की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता मिली हुई थी।

 

Web Title: Election Commission recognizes JJP as state level party of Haryana, new flag with election symbol key

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे