बीजेपी से खफा एकनाथ खड़से मिले शरद पवार से, आज करेंगे महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे से मुलाकात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 10, 2019 07:46 AM2019-12-10T07:46:16+5:302019-12-10T07:46:16+5:30

एकनाथ खड़से ने दावा किया था कि बीजेपी के कुछ विधायक नाराज हैं और वे फिर से कांग्रेस और एनसीपी में लौट सकते हैं.

Eknath Khadse upset with BJP, meets Sharad Pawar, will meet Maharashtra CM Uddhav Thackeray today | बीजेपी से खफा एकनाथ खड़से मिले शरद पवार से, आज करेंगे महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे से मुलाकात

एकनाथ खड़से (फाइल फोटो)

Highlightsखड़से के एक सहयोगी ने दावा किया कि पार्टी द्वारा खड़से से किए जा रहे व्यवहार के कारण ओबीसी नेतृत्व में नाराजगी है खड़से ने शनिवार को पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी कि अगर उनका अपमान जारी रहा तो वे दूसरे विकल्प की तलाश करेंगे.

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने सोमवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद खड़से के पार्टी छोड़ने की अटकलों को बल मिला है. विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से खड़से भाजपा के राज्य नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं. खड़से आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।

पूर्ववर्ती फड़नवीस सरकार में राजस्व मंत्री रहे खड़से को भोसरी में प्लॉट लेने में घपले के के आरोपों के बाद 2016 में इस्तीफा देना पड़ा था. विधानसभा चुनावों में उन्हें मुक्ताईनगर से टिकट नहीं दिया गया था. उनकी बेटी को टिकट दिया गया था, जो हार गईं. विधानसभा चुनावों में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों पर 67 वर्षीय नेता ने खुलकर आवाज जताई थी और कहा था नाराज पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और उनकी बेटी को जानबूझकर हराया गया है.

खड़से के एक सहयोगी ने दावा किया कि पार्टी द्वारा खड़से से किए जा रहे व्यवहार के कारण ओबीसी नेतृत्व में नाराजगी है और दिल्ली के नेताओं से इस पर भी चर्चा की जा सकती है. खड़से ने शनिवार को पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी कि अगर उनका अपमान जारी रहा तो वे दूसरे विकल्प की तलाश करेंगे. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनसे मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश की थी. लेकिन पवार के साथ मुलाकात से तय हो गया कि वे विफल रहे. सियासी हलकों में कहा जा रहा है कि वे जल्द ही एनसीपी का दामन थाम सकते हैं.

Web Title: Eknath Khadse upset with BJP, meets Sharad Pawar, will meet Maharashtra CM Uddhav Thackeray today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे