आप के कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने पर बोले कुमार विश्वास, 'तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी?'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 19, 2019 03:22 PM2019-01-19T15:22:56+5:302019-01-19T15:22:56+5:30

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के आप के फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ''मुझे लगता है कि इन तीनों राज्यों की कांग्रेस इकाइयों का नेतृत्व शुरुआत से ही आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ था।'' 

DR Kumar Vishwas hits out AAP not alliance With congress in delhi punjab haryana | आप के कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने पर बोले कुमार विश्वास, 'तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी?'

आप के कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने पर बोले कुमार विश्वास, 'तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी?'

आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी बात को लेकर आप के दिग्गज ने नेता कुमार विश्वास ने तंज किया है। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा ''हम दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।'' 

 असल में आप ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा, "वयोवृद्ध राजनीतिज्ञों के सलाह पर देश को आगे रखते हुए, हम कांग्रेस नाम के जहर को पीने को तैयार थे।
लेकिन कांग्रेस के लिए देश से आगे उसका अहंकार है।' इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, 

''तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी ?
आइना ख़ुद को दिखाने की ज़रूरत क्या थी ?
चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता, 
बाप का नाम बताने की ज़रूरत क्या थी ?😳
(हुल्लड मुरादाबादी)'' कुमार विश्वास का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 



 

हमारी राज्य इकाइयां पहले से ही आप के साथ गठबंधन के खिलाफ थीं: कांग्रेस

आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी (आप) की घोषणा को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कांग्रेस ने भी शुक्रवार को बयान दिया।  कांग्रेस ने कहा कि उसकी राज्य इकाइयां तो पहले ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ तालमेल के स्पष्ट रूप से खिलाफ थीं।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा ''हम दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।'' राय ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस नेताओं के 'अहंकारी रुख' को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ''जिस प्रकार कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और शीला दीक्षित के बयान आ रहे हैं, उनसे यह स्पष्ट है कि देशहित से कांग्रेस का कुछ लेना-देना नहीं है और उसके लिए अपना अहंकार सर्वोपरि है।" 


कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के आप के फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मुझे लगता है कि इन तीनों राज्यों की कांग्रेस इकाइयों का नेतृत्व शुरुआत से ही आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ था।'' 

कांग्रेस ने कहा- जनता बीजेपी और आप दोनों को खारिज कर देगी

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘उनके फैसले पर हम क्या कह सकते हैं। हमारी तरफ से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। दिल्ली के लोगों में कांग्रेस के प्रति फिर से विश्वास पैदा हुआ है तथा आप देखेंगे कि जनता भाजपा और आप दोनों को खारिज करेगी।’’ 

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी हरियाणा में कहीं नहीं है। इनकी गंभीरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जींद में देश का आखिरी उपचुनाव हो रहा है, लेकिन आप नहीं लड़ रही है। दरअसल, हरियाणा में इनका कोई आधार नहीं है। राज्य में कांग्रेस को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है।’’
(समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: DR Kumar Vishwas hits out AAP not alliance With congress in delhi punjab haryana

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे