कांग्रेस में कलह तेज, हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष तंवर ने कहा, सोहना सीट 5 करोड़ में बेचा गया, हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी, टिकट वितरण में भ्रष्टाचार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2019 06:12 PM2019-10-02T18:12:27+5:302019-10-02T18:12:27+5:30

तंवर और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है और पार्टी के लिए वर्षों से मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।

Discord in Congress, former Haryana president Tanwar said, Sohna seat sold for 5 crores, protest at Sonia's residence, sloganeering against Hooda | कांग्रेस में कलह तेज, हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष तंवर ने कहा, सोहना सीट 5 करोड़ में बेचा गया, हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी, टिकट वितरण में भ्रष्टाचार

माना जा रहा है कि बहुत जल्द हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।

Highlightsसोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की। हुड्डा समर्थकों का दावा है कि तंवर की वजह से हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति खराब हुई।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लंबे समय से चली आ रही कलह बुधवार को उस वक्त खुलकर सामने आ गई, जब पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की।

 

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने कहा कि सोहना विधानसभा सीट के लिए टिकट 5 करोड़ रुपये में बेचा गया था। हम स्थिति को ठीक कर देंगे। यदि टिकट वितरण अनुचित था, तो जिन लोगों को चुना गया है वे कैसे जीतेंगे? अशोक तंवर ने कहा कि ​​मैं टिकट वितरण की प्रक्रिया में था, इसलिए मुझे पता है, 'ये सरकार बनवाई गइ थी, बानी नहीं थी । 14 पीपीएल जो आज बीजेपी विधायक हैं, उन्हें यहां से भेज दिया गया, उनके 7 सांसदों की कांग्रेस पृष्ठभूमि है। बीजेपी ने मुझे 3 महीने में 6 बार शामिल होने का प्रस्ताव दिया, लेकिन मैं नहीं गया।

तंवर और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है और पार्टी के लिए वर्षों से मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।

सोनिया के आवास के बाहर तंवर और उनके सैकड़ों समर्थकों जमा हुए और हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हुड्डा समर्थकों का दावा है कि तंवर की वजह से हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति खराब हुई और वह पद से हटाए जाने की नाराजगी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं।

Web Title: Discord in Congress, former Haryana president Tanwar said, Sohna seat sold for 5 crores, protest at Sonia's residence, sloganeering against Hooda

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे