CM शिवराज को हुआ कोरोना तो दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, कहा- आप पर FIR कौन करेगा

By पल्लवी कुमारी | Published: July 25, 2020 12:51 PM2020-07-25T12:51:36+5:302020-07-25T12:51:36+5:30

Shivraj Singh Chouhan corona positive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

digvijaya singh reacts tweet on MP CM shivraj singh chouhan tests positive for covid19 | CM शिवराज को हुआ कोरोना तो दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, कहा- आप पर FIR कौन करेगा

Digvijay Singh (File Photo)

Highlights दिग्विजय सिंह ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होता है जो आपने (शिवराज सिंह चौहान) नहीं रखा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 26,210 मामले हैं। 791 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर शनिवार (25 जुलाई) को इस बात की जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने लिखा है, 'दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें।आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख्याल रखें।'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील- मेरे संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन में चले जाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद ट्वीट किया, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं। 

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। सीएम शिवराज ने कहा, मैंने कोरोना वायरस से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर लोगों से मिलना हो ही जाता था। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना जल्द से जल्द टेस्ट करवा लें। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से फिलहाल 26,210 लोग संक्रमित हैं। राज्य में 791 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस 7553 है और 17866     लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

English summary :
Senior Congress leader Digvijay Singh has reacted to Shivraj Singh Chauhan being found corona positive. Digvijay Singh has written, 'Sad you Shivraj ji you were found to be corona infectious. May God heal you soon. You had to take care of social distancing which you did not keep. Bhopal police had registered an FIR on me, how would you have done it. Take care of yourself ahead. '


Web Title: digvijaya singh reacts tweet on MP CM shivraj singh chouhan tests positive for covid19

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे