दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर आरोप, 'प्रधानमंत्री खुद को 'ताकतवर' साबित करने के लिए पहले फैसले लेते हैं और बाद में सोचते हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2020 10:03 AM2020-05-12T10:03:17+5:302020-05-12T10:03:17+5:30

25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है। कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह लगाया गया था। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है।

Digvijay Singh slams pm modi on Lockdown says Acts first and thinks of Consequences of later | दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर आरोप, 'प्रधानमंत्री खुद को 'ताकतवर' साबित करने के लिए पहले फैसले लेते हैं और बाद में सोचते हैं'

Digvijay Singh, Indian National Congress Leader (File Photo)

Highlightsदिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद कदम नहीं उठाया था।दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी द्वारा लिए गए कई फैसलों का उदाहरण देते हुए गलत ठहराया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों सहित निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक पीएम मोदी पर तंज करते हुए तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, ''अगर प्रधानमंत्री के पास देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर स्पष्ट विजन और समझ होती तो वह लोगों को वापस लौटने के लिए कम से कम 3-4 दिन का वक्त जरूर देते।  देशव्यापी लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ जनता कर्फ्यू और ताली थाली बजाने के निर्देश दिए।''

दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, ''पीएम के साथ समस्या यह है कि यह साबित के लिए कि वह एक ताकतवर फैसले लेने वाले PM हैं (शक्तिशाली निर्णायक), वह पहले काम करते हैं और बाद में अपने उठाए गए कदमों के नतीजे के बारे में सोचते हैं। नोटबंदी, GST और अब राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन। उन्होंने 31 जनवरी 2020 से कोई कदम नहीं उठाया, जब देश में कोरोना वायरस का पहला मामला आया। उसके 40-50 दिन बाद एक्शन लिया है।"

अपने तीसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, '' उन्होंने (PM)  बिना नए नोटों की छपाई के 87 फीसदी नोटों को बंद कर दिया। बिना पूरी तैयारी के जीएसटी लागू किया और बिना एक्जिट प्लान के लॉकडाउन। भारत सरकार अब भी उचित एक्जिट नीति की तलाश कर रही है। रोज-रोज जारी होने वाले दिशानिर्देश इसी का परिणाम है। इससे भ्रम फैल रहा है।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 70,756 हुई,  2,293 मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में 3,604 COVID-19 के मामले सामने आए हैं 87 लोगों की मौत हुई है। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, इसमें 46,008 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 से 22454 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से  2,293 मौतें हुई हैं। 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है। कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह लगाया गया था।

Web Title: Digvijay Singh slams pm modi on Lockdown says Acts first and thinks of Consequences of later

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे