दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने BJP MLA विजेंद्र गुप्ता को असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर दो दिन के लिए निलंबित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2019 04:40 PM2019-08-23T16:40:12+5:302019-08-23T16:40:12+5:30

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुप्ता को मौजूदा विधानसभा सत्र में दो दिन तक हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शल बुला कर बाहर करवा दिया।

Delhi Assembly Speaker suspended BJP MLA Vijendra Gupta for two days over use of unparliamentary language | दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने BJP MLA विजेंद्र गुप्ता को असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर दो दिन के लिए निलंबित किया

विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में इस शब्द को कार्यवाही से निकाल दिया।

Highlightsसदन से निलंबित होने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की और विपक्ष के नेता से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता को शुक्रवार को सदन में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुप्ता को मौजूदा विधानसभा सत्र में दो दिन तक हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शल बुला कर बाहर करवा दिया।

सदन से निलंबित होने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के गिराने के मुद्दे पर सदन में हंगामा करने पर आपत्ति जतायी थी और हंगामे का वर्णन करने के लिए एक हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया था।

इस खास शब्द पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की और विपक्ष के नेता से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में इस शब्द को कार्यवाही से निकाल दिया। 

Web Title: Delhi Assembly Speaker suspended BJP MLA Vijendra Gupta for two days over use of unparliamentary language

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे