शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचा दी थी, ये जो पब्लिक है वो सब जानती है

By रामदीप मिश्रा | Published: May 3, 2020 01:54 PM2020-05-03T13:54:01+5:302020-05-03T13:54:01+5:30

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने की संख्या भी बढ़कर 151 हो गई।

Coronavirus: shivraj singh chauhan slams on congress over his allegations | शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचा दी थी, ये जो पब्लिक है वो सब जानती है

File Photo

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है।     उन्होंने कहा कि मैं मेरे उन सभी साथियों का भी सम्मान करता हूं, जिन्होंने कमलनाथ जी की स्वकेंद्रित बंटाधार सरकार को गिराने के लिए और प्रदेश की उन्नति के लिए अपनी-अपनी राजनीतिक कारकिर्दगी को दांव पे लगा दिया।

भोपालः कोरोना के मामले लगातार मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है। वह आरोप लगाती आई है कि विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है, लेकिन आमजन की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है।     

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है। जो प्रदेश के मुखिया प्रजा को छोड़ एक परिवार की पूजा में लिप्त रहते हैं, वो कभी जनता की सरकार बना नहीं सकते और अगर गलती से कभी बना भी लें तो ज्यादा दिन चला नहीं सकते। ये जो पब्लिक है वो सब जानती है।'

उन्होंने कहा, 'मैं मेरे उन सभी साथियों का भी सम्मान करता हूं, जिन्होंने कमलनाथ जी की स्वकेंद्रित बंटाधार सरकार को गिराने के लिए और प्रदेश की उन्नति के लिए अपनी-अपनी राजनीतिक कारकिर्दगी को दांव पे लगा दिया! सारे पदों को त्याग दिया! अति कठोर निर्णय लिए और उस पर अडिग रहे।'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचा दी थी। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ऐसे नेता है, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया।'


इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था, शिवराज जब सरकार गिरा रहे थे कमलनाथ जी तब जिंदगियां बचा रहे थे..! बीजेपी जब सरकार गिराने की साजिश रचते हुए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को बैंगलोर ले जाकर रिसोर्ट में सौदेबाजी कर रही थे, तब कमलनाथ सरकार कोरोना को रोकने के इन्तेजाम में लगी थी। बीजेपी की सत्ताभूख भी गजब है।'

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने की संख्या भी बढ़कर 151 हो गई। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 151 हो गई है। 

Web Title: Coronavirus: shivraj singh chauhan slams on congress over his allegations

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे