कोरोना को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी, कहा- 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ कर रहे खिलवाड़, कितना छुपाओगे?

By रामदीप मिश्रा | Published: July 18, 2020 11:01 AM2020-07-18T11:01:40+5:302020-07-18T11:01:40+5:30

बिहार में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 174 हो गई। वहीं, गुरुवार से संक्रमण के 1,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की 23,300 हो गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: Nitish kumar is playing havoc with the lives of 12.6 crores Biharis says tejashwi yadav | कोरोना को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी, कहा- 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ कर रहे खिलवाड़, कितना छुपाओगे?

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना का डेटा छुपा रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें है।

पटनाः कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में कोविड के मामलों की संख्या 23 हजार, 300 पर पहुंच चुकी है और अब तक 174 रोगियों की मौत हो गई है। बढ़ते मामलों और टेस्टिंग को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें है। 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो केस पॉजिटिव रेट 13% है जोकि देश में सबसे ज्यादा है और इस बात का इशारा करता है कि संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जांच कहीं भी नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिव रेट देश में सबसे ज्यादा है। आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वही बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है। विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांचें हुई हैं।'

बिहार ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे हैं अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जाएगा। इस बात की प्रबल संभावना है कि बिहार कोरोना का नेशनल हॉटस्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?'

तेजस्वी ने कहा- जांच ऐसे ही चली तो लाखां लोग मरेंगे

उन्होंने कहा, 'नीतीश जी 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खराब छवि से बचने के लिए वह डेटा को दबा रहे हैं। क्या आपकी छवि हमारे लोगों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है, मिस्टर सीएम? स्थिति की भयावहता ऐसी है कि अगर जांच इसी तरह चलता रहा तो लाखों लोग मर जाएंगे।'

बिहार में कोरोना के 901 मामले आए सामने

बता दें, बिहार में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 174 हो गई। वहीं, गुरुवार से संक्रमण के 1,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की 23,300 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं। इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं। 

Web Title: Coronavirus: Nitish kumar is playing havoc with the lives of 12.6 crores Biharis says tejashwi yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे