Coronavirus lockdown: यूपी में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन, खुलेंगी खाद-बीज, कीटनाशक की दुकानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2020 09:48 PM2020-08-21T21:48:38+5:302020-08-21T21:48:38+5:30

डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि दो दिवसीय लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

Coronavirus lockdown UP, Saturday, Sunday will open manure-seed, pesticide shops | Coronavirus lockdown: यूपी में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन, खुलेंगी खाद-बीज, कीटनाशक की दुकानें

अब तक हुई 66 रोगियों की मौत के साथ प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 2,797 हो गई है। (file photo)

Highlightsचतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं। फसलों की बुवाई- रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 66 रोगियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,991 नए मामले सामने आए।

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी सामान्य कृषि उत्पादों की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं।

अपर मुख्य सचिव कृषि, डा. देवेश चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि दो दिवसीय लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बुवाई- रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है। 

उप्र में कोविड-19 से 66 लोगों की मौत, संक्रमण के 4,991 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 66 रोगियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,991 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक 1,77,239 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार से अब तक हुई 66 रोगियों की मौत के साथ प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 2,797 हो गई है।

प्रदेश में इस समय संक्रमण के 47,785 उपचाराधीन मामले हैं तथा 1,26,657 लोग अस्पतालों से ठीक होकर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 66 मौतों में से सर्वाधिक 15 मौत लखनऊ में, नौ कानपुर नगर, पांच-पांच गोरखपुर और सहारनपुर तथा चार बरेली में और तीन-तीन लोगों की मौत वाराणसी तथा पीलीभीत में हुई है।

महामारी फैलने के बाद से अभी तक कोरोना वायरस से सर्वाधिक 343 मौत कानपुर में, 261 लखनऊ में, 138 वाराणसी में, 128 मेरठ में और 115 लोगों की मौत प्रयागराज में हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 620 मामले लखनऊ में, 266 प्रयागराज में, 260 गोरखपुर में, 236 मामले कानपुर में सामने आए हैं। 

Web Title: Coronavirus lockdown UP, Saturday, Sunday will open manure-seed, pesticide shops

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे