मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क मिलेंगे, मंत्री सिंह ने किया 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 1, 2020 06:19 PM2020-08-01T18:19:26+5:302020-08-01T18:19:26+5:30

हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया. मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा.

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh bhopal Two masks found along with challan not applying Minister Singh inaugurates 'One Mask - Many lives' campaign | मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क मिलेंगे, मंत्री सिंह ने किया 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ

सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रानिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए.

Highlightsमंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही. सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है. सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी.

भोपालः बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही.

उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया. मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा.

उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं. सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है. सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी.

समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी  चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे. सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रानिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए.

कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक

सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है. सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें.

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh bhopal Two masks found along with challan not applying Minister Singh inaugurates 'One Mask - Many lives' campaign

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे