Coronavirus lockdown in India: भाजपा ने सोनिया गांधी पर हल्ला बोला, कहा-हम सभी को एक दिशा में काम करना चाहिए

By भाषा | Published: April 2, 2020 08:11 PM2020-04-02T20:11:07+5:302020-04-02T20:11:07+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और देशव्यापी लॉकडाउन सहित उनकी ओर से उठाये गए कदमों की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है।

Coronavirus lockdown India BJP slams Sonia Gandhi all should work direction | Coronavirus lockdown in India: भाजपा ने सोनिया गांधी पर हल्ला बोला, कहा-हम सभी को एक दिशा में काम करना चाहिए

सोनिया गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लॉकडाउन को बिना योजना बनाए हुए लागू किया गया।

Highlights हम सभी को एक दिशा में काम करना चाहिए और मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना चाहिए।कोरोना वायरस को परास्त करने के बाद राजनीति करने के और भी मौके आयेंगे।

नई दिल्लीः भाजपा ने गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने के तौर तरीकों को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सरकार की आलोचना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा कि यह ‘संकट’ को गैर जरूरी तरीके से राजनीतिकरण करने का प्रयास है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और देशव्यापी लॉकडाउन सहित उनकी ओर से उठाये गए कदमों की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम सभी को एक दिशा में काम करना चाहिए और मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना चाहिए। कोरोना वायरस को परास्त करने के बाद राजनीति करने के और भी मौके आयेंगे । ’’ इससे पहले, सोनिया गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लॉकडाउन को बिना योजना बनाए हुए लागू किया गया।

सोनिया कांग्रेस कार्य समिति को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन जरूरी हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी।

Web Title: Coronavirus lockdown India BJP slams Sonia Gandhi all should work direction

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे