Coronavirus lockdown: महिलाओं को खुशखबरी, केंद्र सरकार ने 4.07 करोड़ के जनधन खाते में 500-500 रुपये डाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 07:11 PM2020-04-03T19:11:49+5:302020-04-03T19:11:49+5:30

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी राशि अप्रैल के पहले हफ्ते के अंत तक महिलाओं के 20.39 करोड़ से अधिक जनधन खातों में जमा कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते लागू 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा की थी।

Coronavirus lockdown good news women central government put Rs 500-500 Jan Dhan account 4.07 crores | Coronavirus lockdown: महिलाओं को खुशखबरी, केंद्र सरकार ने 4.07 करोड़ के जनधन खाते में 500-500 रुपये डाले

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 4.07 महिला जनधन खाते में पहले ही राशि जमा करायी जा चुकी है। (file photo)

Highlightsअप्रैल से अगले तीन महीने तक 500-500 रुपये की सहायता राशि जमा कराने की जानकारी दी थी।प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये जमा करने के लिए राशि जारी किए हैं और यह राशि दो अप्रैल 2020 को लक्षित खातों में जमा की गई।

नई दिल्लीः केंद्र ने कोरोना वायरस के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए देश की 4.07 करोड़ गरीब महिलाओं के जनधन खाते में राहत पैकेज के रूप में शुक्रवार को 500-500 रुपये की पहली किस्त जमा की।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी राशि अप्रैल के पहले हफ्ते के अंत तक महिलाओं के 20.39 करोड़ से अधिक जनधन खातों में जमा कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते लागू 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा की थी।

इसके तहत उन्होंने अप्रैल से अगले तीन महीने तक 500-500 रुपये की सहायता राशि जमा कराने की जानकारी दी थी। मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ग्रामीण विकास मंत्रालय अप्रैल महीने के लिए प्रत्येक महिला के प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये जमा करने के लिए राशि जारी किए हैं और यह राशि दो अप्रैल 2020 को लक्षित खातों में जमा की गई।’’

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 4.07 महिला जनधन खाते में पहले ही राशि जमा करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन और लाभार्थियों द्वारा सुचारू रूप से पैसे निकालने के लिए सरकार ने खाते के आखिरी अंक के आधार पर भुगतान सारणी बनाई है। अधिकारियों ने बताया कि ये खाताधारक मासिक पेंशन और गरीबों को दिये जाने वाले अन्य लाभ के लिए भी योग्य होंगे।

Web Title: Coronavirus lockdown good news women central government put Rs 500-500 Jan Dhan account 4.07 crores

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे