Coronavirus lockdown: गाड़ी से दिल्ली से धनबाद पहुंचे भाजपा सांसद पी एन सिंह, 14 दिनों के लिए पृथक वास में भेजे गए

By भाषा | Published: April 14, 2020 07:36 PM2020-04-14T19:36:55+5:302020-04-14T19:36:55+5:30

देश में लॉकडाउन है। झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद इसमें फंस गए। वह दिल्ली से धनबाद गाड़ी से पहुंच गए। घर में डॉक्टरों की टीम ने उन्हें 14 दिन के लिए पृथक वास में रहने को कहा।

Coronavirus lockdown BJP MP PN Singh arrived Dhanbad from Delhi was sent in a separate residence for 14 days | Coronavirus lockdown: गाड़ी से दिल्ली से धनबाद पहुंचे भाजपा सांसद पी एन सिंह, 14 दिनों के लिए पृथक वास में भेजे गए

23 और 24 को रांची के लिए कोई फ्लाइट टिकट नहीं मिल सका तथा ट्रेनें भी रोक दी गयीं। (file photo)

Highlightsसांसद और पिछले दो दिनों में उनके संपर्क में आये सभी लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे जायेंगे।शुगर एवं अनेक अन्य बीमारियों से ग्रस्त सांसद दिल्ली में अकेले फंस गये थे और उनका पूरा परिवार यहां धनबाद में था।

धनबादःझारखंड में धनबाद से भाजपा सांसद पी एन सिंह नयी दिल्ली से अपनी गाड़ी से रविवार को यहां अपने घर पहुंचे जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें चौदह दिनों के लिए पृथक वास में रहने को कहा।

धनबाद के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी प्रशांत लायक एवं प्रखंड विकास अधिकारी उदय रज्जाक ने यहां मीडिया को बताया कि यहां धनसार इलाके में सिंह के अपने घर पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि चूंकि वह बाहर से यहां पहुंचे हैं लिहाजा वह अपने घर में अगले चौदह दिनों तक पृथक वास में रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सांसद और पिछले दो दिनों में उनके संपर्क में आये सभी लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे जायेंगे। सिंह ने मोबाइल पर किसी से बात नहीं की लेकिन उनके एक सहयोगी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि नई दिल्ली में 23 तारीख को संसद के सत्र में शामिल होने के बाद एकाएक पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने पर वह दिल्ली में अपने आवास पर फंस गये थे। उन्होंने बताया कि शुगर एवं अनेक अन्य बीमारियों से ग्रस्त सांसद दिल्ली में अकेले फंस गये थे और उनका पूरा परिवार यहां धनबाद में था।

उन्हें 23 और 24 को रांची के लिए कोई फ्लाइट टिकट नहीं मिल सका तथा ट्रेनें भी रोक दी गयीं। सांसद दिल्ली में अकेलापन महसूस कर रहे थे। सहयोग ने बताया कि इन परिस्थितियों में सांसद अपनी गाड़ी से नयी दिल्ली से शनिवार को धनबाद के लिए निकल पड़े और सत्रह घंटे की यात्रा करके रविवार को धनबाद में अपने घर पहुंचे।

सांसद के सहयोगी ने बताया कि पीएन सिंह ने रास्ते में अपने चिकित्सिकीय प्रमाण पत्र तथा पास दिखाकर अपना रास्ता तय किया। इस बीच कांग्रेस के झारखंड मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब एक भाजपा सांसद ही प्रधानमंत्री की लॉकडाउन की अपील को नहीं मानेगा तो इससे बड़ी अनुशासनहीनता क्या हो सकती है? ठाकुर ने मांग की कि जिन अधिकारियों ने सांसद को यात्रा की अनुमति दी उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की सीमाओं को अवश्य पार किया होगा।

Web Title: Coronavirus lockdown BJP MP PN Singh arrived Dhanbad from Delhi was sent in a separate residence for 14 days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे