कोविड-19: कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये जुर्माना, बिहार में कुल केस 11,460

By भाषा | Published: July 4, 2020 06:15 PM2020-07-04T18:15:02+5:302020-07-04T18:15:02+5:30

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बिहार में आज कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,460 हो गई है, अब तक कुल 8,211 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

Coronavirus lockdown Bihar patna Rs 50 fine not wearing masks offices public places total 11,460 cases | कोविड-19: कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये जुर्माना, बिहार में कुल केस 11,460

भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत जुर्माना लगाया जाएगा।

Highlights‘‘मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है (कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर) और नियम का उल्लंघन करने वाले पर 50 रुपये का जुर्माना लगेगा।’’ नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुफ्त में दो मास्क भी दिए जाएंगे, ताकि उन्हें चेहरा ढंकने के लिये प्रेरित किया जा सके।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में तीन जुलाई को ‘बिहार महामारी कोविड-19 प्रबंधन 2020’ के तहत अधिसूचना जारी की।

पटनाः बिहार सरकार ने कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 50 रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में तीन जुलाई को ‘बिहार महामारी कोविड-19 प्रबंधन 2020’ के तहत अधिसूचना जारी की।

इसमें कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुफ्त में दो मास्क भी दिए जाएंगे, ताकि उन्हें चेहरा ढंकने के लिये प्रेरित किया जा सके। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया, ‘‘मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है (कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर) और नियम का उल्लंघन करने वाले पर 50 रुपये का जुर्माना लगेगा।’’

अधिसूचना के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। संबंधित जिलाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। बिहार में फिलहाल 31 जुलाई तक मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।

बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 11,460, मृतक संख्या 84 

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बिहार में आज कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,460 हो गई है, अब तक कुल 8,211 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नये मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,460 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2,816 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8,211 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘बिहार में कोविड-19 के 197 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,460 हो गयी है।’’

इसमें बताया गया है कि इस महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 84 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमण के मामले पटना (1016), भागलपुर (552), मधुबनी (490), बेगूसराय (476), सिवान (467), मुजफ्फरपुर (398), मुंगेर (377), समस्तीपुर (365), रोहतास (362) और कटिहार (350) जिलों में हैं। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के लिए कुल दो लाख 43 हजार 167 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: Coronavirus lockdown Bihar patna Rs 50 fine not wearing masks offices public places total 11,460 cases

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे