बिना सोचे-विचारे बार-बार लॉकडाउन लागू करना पागलपन, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

By शीलेष शर्मा | Published: June 13, 2020 06:26 PM2020-06-13T18:26:14+5:302020-06-13T18:26:14+5:30

राहुल ने आज जो ट्वीट किया उसके साथ एक ग्राफ़ भी चस्पा किया जिससे यह साबित हो सके कि भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या में कितनी तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। ट्वीट कर राहुल ने कहा कि ‘‘एक ही चीज बार-बार करना और फिर अलग-अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन है.'' 

Coronavirus Delhi lockdown Rahul Gandhi shared video attack pm modi congerss bjp | बिना सोचे-विचारे बार-बार लॉकडाउन लागू करना पागलपन, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस ने साफ़ किया कि वह लॉकडाउन के खिलाफ नहीं लेकिन जिस तरह उसे लागू किया गया वह बिल्कुल गलत निर्णय था. (file photo)

Highlightsउन्होंने बिना मोदी का नाम लिये तीखा बोला और उनकी सोच को पागलपन करार दे दिया।"भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह  त्रासदी." दरअसल कांग्रेस कोरोना संकट के समय मोदी सरकार के फैसलों से खासी नाराज़ है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक दलों की अनदेखी कर एकतरफ़ा फैसले कर रहे हैं।

नई दिल्लीः कोरोना महामारी से निपटने के लिये मोदी सरकार जिस तरह फ़ैसले कर रही है उसे लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है ,पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जो लगातार लॉकडाउन लागू करने की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे आज उन्होंने बिना मोदी का नाम लिये तीखा बोला और उनकी सोच को पागलपन करार दे दिया।

राहुल ने आज जो ट्वीट किया उसके साथ एक ग्राफ़ भी चस्पा किया जिससे यह साबित हो सके कि भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या में कितनी तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। ट्वीट कर राहुल ने कहा कि ‘‘एक ही चीज बार-बार करना और फिर अलग-अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन है.'' 

राहुल एक पहले भी ऐसा ही ट्वीट कर चुके थे जिसमें उन्होंने लिखा "भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह  त्रासदी." दरअसल कांग्रेस कोरोना संकट के समय मोदी सरकार के फैसलों से खासी नाराज़ है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक दलों की अनदेखी कर एकतरफ़ा फैसले कर रहे हैं।

कांग्रेस ने साफ़ किया कि वह लॉकडाउन के खिलाफ नहीं लेकिन जिस तरह उसे लागू किया गया वह बिल्कुल गलत निर्णय था ,पार्टी के नेता कपिल सिब्बल कहते हैं कि जब कॅरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं उस समय आपने लॉक डॉउन खोल दिया ,जबकि दुनिया के किसी देश में ऐसा नहीं हुआ।

आपको संकट के समय अपने लोगों की आर्थिक मदद करनी चाहिये आप पेट्रोल ,डीज़ल के दाम बड़ा रहे हैं ,आखिर यह कौन सी नीति है। कांग्रेस का सीधा आरोप था कि मोदी -शाह की जोड़ी को कॅरोना संकट से कोई सरोकार नहीं है ,वह सरकारों को गिराने और चुनाव की राजनीति में मशगूल हैं। 

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown Rahul Gandhi shared video attack pm modi congerss bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे