बिहार में कोरोना जांच को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, आंकड़ों पर उठाए सवाल

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2020 02:51 PM2020-08-13T14:51:11+5:302020-08-13T14:51:11+5:30

तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना संक्रमण के लिए हो रही टेस्टिंग की संख्या में हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब 10 हजार टेस्ट हो रहे थे तब 3 से 4 हजार केस आते थे और अब जबकि 70 हजार से अधिक टेस्ट की बात हो रही है तो भी इतने ही नंबर सामने आ रहे हैं।

coronavirus Bihar Tejashwi yadav targets Bihar's Nitish government on Coronavirus test numbers | बिहार में कोरोना जांच को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, आंकड़ों पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना जांच पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरेना जांच को लेकर तेजस्वी यादव ने उठाए नीतीश सरकार पर कई गंभीर सवारतेजस्वी का आरोप- बताए जा रहे आंकड़ों में हो रही है हेराफेरी, जनता को धोखा दे रही है सरकार

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर फिर से तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा में झूठ बोला है. पटना में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने कहा कि मंगल पांडेय ने सदन में 3 लाख 25 हजरा आरटीपीसीआर जांच की बात कही थी, जो गलत है. 

उन्होंने कोरोना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री के पेश आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए पूछा- कौन सच्चा और कौन झूठा? 
 
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जनता को तो धोखा दिया ही है, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में भी गलत आंकड़ा पेश किया है. उनके अनुसार आधे से अधिक जांच आरटी पीसीआर से हो रही है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को जो आंकड़ा दिया है, उसके अनुसार यह जांच मात्र 10 फीसदी हो रही है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस डबल इंजन की सरकार को कोरोना फंड से वंचित कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पीएम को सूचना दी कि राज्य के 5 मेडिकल कॉलेजों में आरटी पीसीआर की जांच हो रही है, लेकिन सच यह है कि अब तक इसका प्रस्ताव भी नहीं गया है. 

वहीं, इस आरोप लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में मुझे बताया कि कुल कोरोना जांच में से 52.9 फीसदी आरटी-पीसीआर, 17.9 फीसदी ट्रूनेट और 29 फीसदी एंटीजेन टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार में प्रतिदिन 10 फीसदी से भी कम आरटी-पीसीआर जांच हो रही है.

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार में जब 10 हजार जांच हो रही थी तो 3000-3500 मरीज मिल रहे थे और अब 75 हजार जांच हो रही तब भी लगभग 3500-4000 मरीज मिल रहे हैं. इसका सीधा मतलब है जांच में झोल-झाल हो रहा है, आंकडों की हेरा फेरी हो रही है. तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश जी अपनी जगहसाई से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढा रहे हैं. 

Web Title: coronavirus Bihar Tejashwi yadav targets Bihar's Nitish government on Coronavirus test numbers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे