कोविड-19ः गुजरात में मृत्यु दर अधिक, राहुल गांधी बोले- क्या यही है Gujrat मॉडल, बेनक़ाब हो गया

By शीलेष शर्मा | Published: June 16, 2020 07:17 PM2020-06-16T19:17:56+5:302020-06-16T19:17:56+5:30

राहुल के अनुसार गुजरात में मृत्यु दर 6. 25 फ़ीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 3. 73 फ़ीसदी ,राजस्थान में 2. 32 फ़ीसदी ,पंजाब में 2. 17 फ़ीसदी, पुड्डुचेरी में 1. 98 फ़ीसदी ,झारखण्ड में 0. 5 फ़ीसदी और छत्तीसगढ़ में 0. 35 फ़ीसदी है।

Corona virus Delhi lockdown Rahul Gandhi Death rate higher Gujarat model, unscathed | कोविड-19ः गुजरात में मृत्यु दर अधिक, राहुल गांधी बोले- क्या यही है Gujrat मॉडल, बेनक़ाब हो गया

राहुल मानते हैं कि गुजरात मॉडल इन आंकड़ों के बाद बेनक़ाब हो चुका है। (file photo)

Highlightsराहुल ने ट्वीट कर कोविड 19 से देश भर में हुयीं मौत के आंकड़े साझा किये जिसके अनुसार गुजरात कोविड 19 से हुयी मौतों में सबसे ऊपर है। मोदी और शाह का गृह प्रदेश है में स्वास्थ्य व्यबस्था का कैसा ढांचा है और सरकार कोविड मरीज़ों को लेकर कितनी संवेदनशील है यह मृत्यु दर से साफ़ हो गया है.कांग्रेस शासित राज्य हैं जिन्होंने संवेदनशीलता से कोविड की जंग लड़ी और मृत्यु दर पर अंकुश लगा लिया।

नई दिल्लीः गुजरात मॉडल का ढोल पीटने वाली मोदी सरकार को करारा झटका देते हुये राहुल गांधी ने आज यह साबित करने की कोशिश की कि जिस गुजरात मॉडल को मोदी विकास की धुरी होने का दावा करते थे वह पूरी तरह खोखला साबित हो चुका है।

राहुल ने ट्वीट कर कोविड 19 से देश भर में हुयीं मौत के आंकड़े साझा किये जिसके अनुसार गुजरात कोविड 19 से हुयी मौतों में सबसे ऊपर है। राहुल के अनुसार गुजरात में मृत्यु दर 6. 25 फ़ीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 3. 73 फ़ीसदी ,राजस्थान में 2. 32 फ़ीसदी ,पंजाब में 2. 17 फ़ीसदी, पुड्डुचेरी में 1. 98 फ़ीसदी ,झारखण्ड में 0. 5 फ़ीसदी और छत्तीसगढ़ में 0. 35 फ़ीसदी है।

भाजपा शासित गुजरात जो मोदी और शाह का गृह प्रदेश है में स्वास्थ्य व्यबस्था का कैसा ढांचा है और सरकार कोविड मरीज़ों को लेकर कितनी संवेदनशील है यह मृत्यु दर से साफ़ हो गया है ,दूसरी तरफ कांग्रेस शासित राज्य हैं जिन्होंने संवेदनशीलता से कोविड की जंग लड़ी और मृत्यु दर पर अंकुश लगा लिया। राहुल मानते हैं कि गुजरात मॉडल इन आंकड़ों के बाद बेनक़ाब हो चुका है।

गुजरात में बेरोज़गारी भी चरम पर है ,राज्य सरकार पूरी तरह असफ़ल साबित हुयी है। सीएमआईई के आंकड़े बताते हैं कि कोविड काल में लॉक डॉउन के दौरान बेरोज़गारी की दर तीन गुना वृद्धि हुयी है। मार्च में बेरोज़गारी की दर 6. 7 फ़ीसदी थी वह अप्रेल में बढ़कर 18. 7 फ़ीसदी पर पहुँच गयी।

माना जा रहा है कि मई से जून के अंत तक यह आंकड़ा देश के दूसरे राज्यों से काफ़ी ऊपर निकल जायेगा क्योंकि एमएसएमई की हालत खराब है ,टैक्सटाइल उद्द्योग चौपट हो चुका है ,कांग्रेस अब आंकड़ों को सामने रख कर मोदी -शाह से पूछ रही है कि 

Web Title: Corona virus Delhi lockdown Rahul Gandhi Death rate higher Gujarat model, unscathed

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे