दिल्ली लॉकडाउनः कपिल मिश्रा ने कहा- दिल्ली में सरकार फेल, गरीबों को मौत के मुंह में झोंका जा रहा है, केजरीवाल करोड़ों के विज्ञापन के नशे में धुत

By रामदीप मिश्रा | Published: May 5, 2020 10:38 AM2020-05-05T10:38:25+5:302020-05-05T10:38:25+5:30

दिल्ली में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं।

Corona Lockdown: Kapil Mishra slams and says arvind kejriwal government fails | दिल्ली लॉकडाउनः कपिल मिश्रा ने कहा- दिल्ली में सरकार फेल, गरीबों को मौत के मुंह में झोंका जा रहा है, केजरीवाल करोड़ों के विज्ञापन के नशे में धुत

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में सरकार फेल है।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लॉकडाउन में छूट देने के साथ ही शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया। इसके बाद पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में सरकार फेल है, आज सुबह शराब की लाइन और पानी की लाइन अगल बगल, केजरीवाल टीवी पर करोड़ों के विज्ञापन के नशे में टुल।'

इसके बाद पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने पर उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले बिजली, पानी, बस टिकट फ्री का लालच देकर सत्ता में आया। डीजल के दाम 7 रुपये बढ़ा दिए, एक बार में डीजल इतना महंगा कभी नहीं हुआ मतलब सब्जी, फल, आटा, दाल सबके दाम बढ़ेंगे। दारू और पानी के लिए सड़कों पर भीड़। दिल्ली के गरीबों को मौत के मुंह में झोंका जा रहा हैं।'

दरअसल, दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 27 से 30 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 से 30  प्रतिशत वैट बढ़ाया है। इससे पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये और डीजल  7.10 रुपये बढ़ गया है।


वहीं, दिल्ली में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 40 दिन बाद सोमवार को खुली शराब की दुकानों में से कई को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने की वजह से बंद करना पड़ा। कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा। लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं। कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि केवल सरकारी दुकानों को शराब बिक्री की अनुमति दी गई है। 

Web Title: Corona Lockdown: Kapil Mishra slams and says arvind kejriwal government fails

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे